Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Royal Enfield जल्द लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक बाइक, जानें इसकी खुबियां

भारत में Royal Enfield बाइक्स का एक जाना माना ब्रैंड है। यहां के लोगों में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को लेकर बहुत क्रेज है और साथ ही लोग इन बाइक्स को खरीदते भी है। इसके साथ ही देश में इलेक्ट्रिक बाइक्स की मार्केट काफी तेजी से बढ़ रही है और साथ ही कई बाइक्स निर्माता कंपनियां भी इन बाइक्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Royal Enfield जल्द लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक बाइक, जानें इसकी खुबियां
X

भारत में Royal Enfield बाइक्स का एक जाना माना ब्रैंड है। यहां के लोगों में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को लेकर बहुत क्रेज है और साथ ही लोग इन बाइक्स को खरीदते भी है। इसके साथ ही देश में इलेक्ट्रिक बाइक्स की मार्केट काफी तेजी से बढ़ रही है और साथ ही कई बाइक्स निर्माता कंपनियां भी इन बाइक्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

वहीं रॉयल एनफील्ड भी इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की योजना है कि 2020 तक कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर सकती है।

ये भी पढ़े: WhatsApp ने भारत सरकार की मानी सभी शर्तें, लेकिन मेसेज सोर्स पर नहीं बनी बात

royal enfield की इलेक्ट्रिक बाइक्स को भारतीय बाजार में आने के लिए काफी समय लग जाएगा और साथ ही 2020 के ऑटो एक्सपो में भी इन बाइक्स को पेश कर सकती है। वहीं यह भी जानकारी मिली है कि कंपनी इन बाइक्स की कीमत 4 से लेकर 5 लाख रुपए रख सकती है।

यह भी माना जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड की बाइक एमफ्लक्स वन को भी कड़ी टक्कर दे सकती है। एमफ्लक्स वन की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में लिथियम-आयन की बैटरी के साथ एयरोडायनैमिक बॉडी और इंटेलिजेंट मैनेजमेंट सिस्टम दिया है।

अटकले लगाई जा रही है कि रॉयल एनफील्ड की यह बाइक नए प्लेटफॉर्म के तर्ज पर पेश हो सकती है। रॉयल एनफील्ड की बाइक लॉन्च होने के बाद इस ही प्लेटफॉर्म पर कई और बाइक्स को लॉन्च करेगा। एनफील्ड अपनी बाइक के लिए हार्ले डिविडसन लाइव वायर से स्टाइल इनपुट भी ले सकती है।

ये भी पढ़े: Samsung Galaxy A8 Star स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

बता दें कि रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को लोग काफी पंसद करते है। रॉयल एनफील्ड की बुलेट और थंडरबर्ड सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स बन चुके हैं। एनफील्ड की इस इलेक्ट्रिक बाइक पर सभी की नजरें जमी हुई है और लोगों को इस बाइक का बेसबरी से इंतजार है। लेकिन अब देखना है कि रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक कब तक लॉन्च करेगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story