अब आप भी घर बैठे हर महीने कमा सकते है हजारों रुपए, बस करना होगा ये ऐप डाउनलोड
जब से भारत में Jio ने अपने कदम जमाए है, तब से डेटा की कीमत कम हो गई है और साथ ही लोगों ने ज्यादा डेटा इस्तेमाल करना शुरु कर दिया है।

जब से भारत में Jio ने अपने कदम जमाए है, तब से डेटा की कीमत कम हो गई है और साथ ही लोगों ने ज्यादा डेटा इस्तेमाल करना शुरु कर दिया है। इसके साथ ही लोगों ने अपनी फोटो और वीडियो को अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर करना शुरू कर दिया है।
वहीं दूसरी तरफ लोग इसके जरिए कमाई भी करते है और डवलपर्स ने इसके लिए टिक टॉक, म्यूजिकली के साथ हेल्लो जैसे ऐप्स को लॉन्च किया है। इस कड़ी में Roposo ऐप लॉन्च हुआ है, जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से हजारों रुपए कमा सकते है। आइए जानते है इसके बारे में....
Tamil Nadu से चोरी हुए स्मार्टफोन बिक रहे है Bihar में, इन कोड वर्ड का हो रहा है इस्तेमाल
Roposo के अनुसार, इस समय करीब भारत में 25 मिलियन भारतीय इस ऐप से जुड़े है और करीब रोजाना 2 लाख नए लोग जुड़ रहे है। इस ऐप की मदद से लोग आसानी से अच्छी पोस्ट बनाकर अपने फॉलोवर्स बढ़ासकते है और साथ ही 10,000 से ज्यादा की कमाई कर सकते है।
इस ऐप में लोग म्यूजिक, कॉमेडी और ब्यूटी के वीडियो बनाकर पोस्ट कर सकते है।
कॉल ड्राप को लेकर TRAI ने टेलिकॉम कंपनियों पर लगाया 56 लाख का जुर्माना
Roposo ऐप हिंदी के साथ बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगु, गुजराती, पंजाबी और बाकी भी कई अन्य भारतीय भाषाएं उपलब्ध है। बता दें कि इस ऐप के यूजर्स को कमाई के तौर पर क्वाइंस मिलते है, जिसे वे पेटीएम के जरिए पैसे बना सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Roposo Roposo App mobile app roposo app video download roposo app apk roposo app about roposo app apk pure roposo android app free download roposo android app roposo app refer earn how to roposo app account mobile app tech news mobile app earning tips tech tips tech tips in hindi Technology News in Hindi Tip of the Day News in Hindi Tip of the Day Hindi News Technology Gadget News India News रोपोसो ऐप रोपोसो ऐप डाउनलोड रोपोसो एप वीड