Republic Day Sale 2019: इस वेबसाइट से आप भी आधे से कम रेट पर खरीद सकते हैं स्मार्टफोन्स, मिल रहा हैं बिग डिस्काउंट
गणतंत्र दिवस 2019 (Republic Day 2019) आने में सिर्फ दो दिन ही रह गए हैं, इस खास पर्व को सेलिब्रेट करने के लिए पूरा देश तैयारी कर रहा है।

गढ़तंत्र दिवस 2019 (Republic Day 2019) आने में सिर्फ दो दिन ही रह गए हैं, इस खास पर्व को सेलिब्रेट करने के लिए पूरा देश तैयारी कर रहा है।
वहीं देश की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियां अपने तरीके से गढ़तंत्र दिवस 2019 (Republic Day 2019) को सेलिब्रेट कर रही हैं।
सभी ई-कॉमर्स कंपनियां ग्राहकों को खासा डिस्काउंट दे रही है और ग्राहक भी इन डील्स का फायदा उठा रहे है।
इस कड़ी में ई-कॉमर्स वेबसाइट Togofogo ने भी अपने ग्राहकों के लिए सेल का आगाज़ किया है, यह सेल 21 जनवरी से लेकर 26 जनवरी 2019 तक चलेगी।
इस सेल में ग्राहकों को मोटोरोला, शाओमी समेत ऐप्पल के फोन 70 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। आइए जानते हैं इस सेल के बारे में.....
Airtel ने यूजर्स के लिए बजट रिचार्ज पैक किए ऑफर, ऐसे उठाएं लाभ
ई-कॉमर्स वेबसाइट Togofogo की सेल 6 दिन चलेगी और टोगोफोगो वारंटी बाजार के साथ मिलकर हर फोन पर 1 साल तक की वारंटी देगा। वारंटी बाजार सभी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर एक्सटेंडेंट वारंटी की सर्विस प्रदान करता है।
ई-कॉमर्स वेबसाइट Togofogo के सीईओ सौमित्र गुप्ता ने कहा हैं कि ऐप्पल, शाओमी और मोटोरोला के स्मार्टफोन पर इस सेल का आयोजन किया है। इस सेल में ग्राहक इन कंपनियों के स्मार्टफोन पर आसानी से खरीद सकते है।
जो लोग अपने लिए बजट स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे है, तो वे लोग togofogo.com जाकर फोन को खरीद सकते है। इस वेबसाइट पर दुनिया के टॉप स्मार्टफोन ब्रांड मौजूद हैं, जिनके स्मार्टफोन पर 70 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है।
Vivo Apex 2019 टीजर हुआ लॉन्च, शानदार डिस्प्ले का हुआ खुलासा
बता दें कि लोग इस वेबसाइट पर से फोन की एसेसरीज को भी खरीद सकते है, जिसपर लोगों को डिस्काउंट मिल सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Republic Day 2019 Smartphones Togofogo Republic Day Sale Togofogo Smartphones Sale E-Commerce Online Shopping apple samsung Xioami mobile phone republic day 26 january republic day speech 2019 26 january speech in hindi 2019 indian flag independence day speech 26 january republic day images republic day 2019 speech on republic day constitution of india republic day speech in hindi Big Discount Offers Tech News in Hindi Technology Gadget News India News Harbhumi Haribhoomi News