Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

गणतंत्र दिवस 2019 : भारत के इन पांच टैंक के आगे फेल है पाकिस्तान और चीन की चाल

गणतंत्र दिवस 2019 (Republic Day 2019) हर साल 26 जनवरी के दिन मानाया जाता है। इस दिन भारत का संविधान (Constitution Of India) बना था और भारत का संविधान (Constitution Of India) दुनिया के सबसे लंबे संविधानों में से एक है।

गणतंत्र दिवस 2019 : भारत के इन पांच टैंक के आगे फेल है   पाकिस्तान और चीन   की चाल
X

Republic Day 2019

गणतंत्र दिवस 2019 (Republic Day 2019) हर साल 26 जनवरी के दिन मानाया जाता है। इस दिन भारत का संविधान (Constitution Of India) बना था और भारत का संविधान (Constitution Of India) दुनिया के सबसे लंबे संविधानों में से एक है। गणतंत्र दिवस 2019 (Republic Day 2019) के दिन भारतीय सेना अपनी ताकत पूरी दुनिया को दिखाती है। अब भारतीय सेना अपनी ताकत को बढ़ाने के लिए नए हथियार के साथ टैक और फाइटर प्लेन की भी खरीदी कर रही है।

आज हम आपको भारतीय टैंक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि पाकिस्तान और चीन का नामु निशान मिटा सकते है। आइए जानते हैं इन टैंक के बारे में.....

गणतंत्र दिवस 2019 : भारत के इन ब्रह्मास्त्र से थर-थर कांपते हैं चीन और पाकिस्तान, जानें इनकी खासियत

The Arjun mark 2 Tank Republic Day 2019

अर्जुन टैंक भारत के सबसे ताकतवर टैंक में से एक है। इस टैंक को भारत में ही बनाया गया है और साथ ही भारत ने इस टैंक में कई खास तकनीक दी है। भारत ने इस टैंक में ऑटोमेटिक टारगेट लोकेटिंग, दुश्मन की गतिविधियों को ट्रैक करने जैसे फीचर शामिल है।

इस टैंक का वजन करीब 58.5 टन है और इस टैंक में सर्वाइवल किट दी है, जो इस टैंक को हर तरह की परिस्थिति से बचाती है।

T72M Ajeya Mark.I Tank Republic Day 2019

अजिया मार्क टैक भारत का सबसे बेस्ट और पुराने टैंक में से एक है। भारतीय सेना ने इस टैंक को 1979 की लड़ाई में उतारा था, जहां पर अजिया टैंक ने पूरी तरह दुश्मनों को खत्म कर दिया था।

इसके बाद से ही भारत इस टैंक को अपने साथ रखता आया है और हर वॉर में इस टैंक ने पार्टिसिपेट किया है। इस टैंक में भारत ने डीजल इंजन दिया है और साथ ही इस टैंक का वजन 18.8 टन है। NES Marconi electronics के साथ भारत ने मिलकर इस टैंक को अपग्रेड किया है।

T-90S Bhishma Tank Republic Day 2019

टी 90एस भीष्म टैंक भारत का सबसे ताकतवर टैंक में से एक है। भारत ने इस टैंक को 2001 में रुस से खरीदा था और साथ ही इस टैंक को भारत में बनाने का लाइसेंस भी 2004 में मिला था।

टी 90एस भीष्म टैंक पूरी तरह से रशियन टैंक की तरह दिखता है। टी 90एस भीष्म टैंक में भारत ने बहुत ताकतवर इंजन के साथ कई खास सुरक्षा कवच के साथ कई उपकरण दिए है।

टी 90एस भीष्म टैंक में नेटवर्क जैमिंग, थरमल स्लीव और मज्जल डिटेकटर जैसी तकनीक शामिल है और इसमें 2A46M 125 mm की स्मूथबोर गन भी है।

टी 90एस भीष्म टैंक की सुरक्षा के लिए सेकेंडरी मशीन गन दी है और इस टैंक का वजह 45 टन है। इस टैंक को 2 ड्राइवर्स चलाते है और यह टैंक कहीं भी आसानी से जा सकता है।

T-72B ARV Tank Republic Day 2019

भारत के पास टी-72बी एआरवी टैंक एक आर्म्ड रिकवरी व्हीकल है। टी-72बी एआरवी को भारत ने 2001 में Czechoslovakia से खरीदा था और साथ ही इस टैंक ने भारत के लिए महत्वपूर्ण रोल अदा किया है। टी-72बी एआरवी टैंक का वजन 45.8 टन है और साथ ही इस टैंक को जेडटीएस मार्टेन एनसी ने बनया है।

टी-72बी एआरवी टैंक खास तौर पर दूसरे टैंक को टो करने लिए बनाया गया है। टी-72बी एआरवी टैंक में 12.7 एमएम एंटी एयरक्राफट मशीन गन दी है, जो कि एक बार में 300 राउंड से ज्यादा फायर कर सकती है।

यह टैंक 1500 मीटर की रेंज में अपने लक्ष्य को भेदने में सक्षम है। साथ ही टी-72बी एआरवी टैंक में 7.62 एमएम की सब मशीन गन है।

K-9 Vajra Tank Republic Day 2019

एंड टी ने 2017 में भारतीय सेना को के9 वज्र-टी 155 मिलिमीटर ‘ट्रैक्ड सेल्फ प्रोपेल्ड' तोप प्रणालियों की 100 इकाइयों की आपूर्ति करने के लिए 4,500 करोड़ रुपये का अनुबंध हासिल किया था।

Republic Day 2019: पहली गणतंत्र दिवस परेड कहां हुई थी, कौन थे पहले मुख्य अतिथि- जानें सबकुछ

कंपनी ने इन तोपों के निर्माण के लिए सूरत से करीब 30 किलोमीटर दूर अपने हजीरा स्थित केंद्र में आर्मर्ड सिस्टम्स कॉम्प्लेक्स स्थापित किया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story