Renault के दिवानों के लिए खुशखबरी, इस कार पर मिल रहा हैं, 81 हजार रुपए का बिग डिस्काउंट
Renault ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ा फैसला लिया है, जिसमें कंपनी ने अपनी कार की कीमत घटा दी है। Renault ने कैप्चर को नंबर 2017 में लॉन्च किया था और तब लॉन्च होने के बाद से ही इस कार ने लोगों के दिल में जगह बना ली थी।

Renault ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ा फैसला लिया है, जिसमें कंपनी ने अपनी कार की कीमत घटा दी है। Renault ने कैप्चर को नंबर 2017 में लॉन्च किया था और तब लॉन्च होने के बाद से ही इस कार ने लोगों के दिल में जगह बना ली थी।
वहीं अब Renault ने अपनी कार के पेट्रोल-डीजल वेरियंट की कीमत घटाने का ऐलान कर दिया है।
यह भी माना जा रहा है कि रेनो ने टाटा हैरियर के साथ निसान किक्स की लॉन्चिंग को ध्यान में रखकर अपनी कार की कीमत घटा दी है।
अगर आप भी रेनो की कैप्चर को खरीदने का प्लान बना रहे है, तो आपके लिए यह सबसे सुनहरा मौका है। हाल ही के दिनों में रेनो ने कैप्चर की कीमत में 81 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया है।
Vodafone और Jio ने अपने सस्ते रेंज के पेश किए रिचार्ज प्लान, जानें इनके बारे में
अगर इस कार की कीमत की बात करें तो Renault ने कैप्चर आरएक्सटी पेट्रोल के दाम 11.84 लाख रुपए रखी है और ग्राहक डिस्काउंट के बाद इस कार को 11.46 लाख रुपए में खरीद सकते है।
वहीं दूसरी तरफ ग्राहक इस कार के डीजल वेरियंट की कीमत 13.7 लाख रुपए है, जिसपर 60 हजार रुपए का डिस्काउंट मिला है और अब ग्राहक इस कार को 12.67 लाख में खरीद सकते है।
वहीं कैप्चर के टॉप मॉडल की कीमत 14.06 लाख रुपए है और डिस्काउंट के बाद ग्राहक इस कार को 13.2 लाख रुपए में खरीद सकते है।
Renault Captur फीचर
कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन दिया है, जो कि पेट्रोल में 105 बीएचपी की ताकत के साथ 142 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और डीजल 108 बीएचपी की ताकत जेनरेट करता है।
Renault ने इस कार के पेट्रोल वेरियंट में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है और डीजल में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया है।
Renault Captur फिजिकल फीचर
कंपनी ने इस कार में फुल एलईडी हेडलैप, डुअल टोन इंटीरियर के साथ 7.0 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम दिया है। इतना ही नहीं कंपनी ने क्रोम ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैप्स, के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील दिए है।
वहीं सिक्योरिटी के लिए कंपनी ने इस कार में एयरबैग्स दिए है और टॉप में फ्रंट के साथ साइड में एयरबैग्स दिए है।
Amazon की Great Indian Sale 20 जनवरी से होगी शुरू, मिलेगा कई प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट
रेनो की कैप्चर की सेल पिछले कुछ महीने से बहुत कम हो रही है और करीब 300 यूनिट ही सेल हुए है।
वहीं इस कार की कॉमपिटेटर मारुति एस-क्रॉस की अच्छी सेल हुई है और करीब 3000 यूनिट्स सेल हुए है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Renault Renault captur renault cars renault captur price renault captur on road price renault captur ex showroom price renault captur interior renault captur petrol renault captur diesel renault captur discount renault captur rxt renault captur india renault captur car renault captur 2018 enault captur mileage mg hector xuv 300 price kia sportage kia sportage price mahindra xuv 300 price in india volkswagen passat nissan kicks 2019 mg hector india kia sportage india kia sportage price in india honda ci