रिलायंस की Jio GigaFiber अपने नेटवर्क विस्तार के लिए जल्द कर सकता हैं Hathway का अधिग्रहण, पांच करोड़ लोगों को होगा फायदा
देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio ने अपने नए प्लान Jio GigaFiber को लेकर बड़ा ऐलान किया है। जियो जल्द ही अपने यूजर्स के लिए जियो गीगाफाइबर की सर्विस को शुरू कर सकती है और साथ ही इसके लिए जियो Hathway केबल नेटवर्क का अधिग्रहण करने की तैयारी कर रही है।

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio ने अपने नए प्लान Jio GigaFiber को लेकर बड़ा ऐलान किया है। जियो जल्द ही अपने यूजर्स के लिए जियो गीगाफाइबर की सर्विस को शुरू कर सकती है और साथ ही इसके लिए जियो Hathway केबल नेटवर्क का अधिग्रहण करने की तैयारी कर रही है।
इसके साथ ही जियो का टारगेट हैं कि करीब पांच करोड़ घरों में ब्रॉडबैंड पहुंचाने की कोशिश कर रही है और यह भी माना जा रहा हैं कि जियो का यह प्लान एयरटेल के वी फाइबर को टक्कर दे सकता है।
ये भी पढ़े: JioPhone2 की फ्लैश सेल होगी शुरू, paytm ग्राहकों को दे रहा हैं खास कैशबैक ऑफर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह पता चला है कि जियो ने Hathway केबल नेटवर्क का अधिग्रहण करने की शुरूआत कर दी है। इसके साथ ही अब तक इसकी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। लेकिन यह भी माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही Hathway केबल नेटवर्क का अधिग्रहण कर सकती है। वहीं दूसरी ओर कंपनी 2,500 करोड़ रुपए का निवेश कर सकती है।
वहीं दूसरी तरफ जियो ने इस प्लान में 2.5 लाख करोड़ निवेश किया है। Jio अपने Jio GigaFiber को एक साथ देश के 1,100 शहरों में शुरू करने जा रही है। वहीं DEN केबल नेटवर्क की मुख्य प्रतिद्वंदी कंपनी Hathway केबल नेटवर्क के जरिए इंटरनेट सेवा भी दे रही है।
ये भी पढ़े: WhatsApp ने लॉन्च किया Picture-in-Picture Mode, यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम का वीडियो देखना होगा आसान
बता दें कि जियो ने Jio GigaFiber के साथ ही Jio GigaTV को भी लॉन्च कर दिया है। कंपनी अपने यूजर्स को Jio GigaTV के जरिए अल्ट्रा एचडी क्वालिटी में स्मार्ट टीवी कनेक्शन दे रही है। इसके साथ ही जियो के यूजर्स टीवी के साथ एचडी वीडियो कॉलिंग का भी मजा ले सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Reliance Hathway Jio Reliance May Aquire Hathway jio GigaFiber Broadband Plans smart tv jio gigafiber price jio gigafiber plans mumbai jio gigafiber tv jio gigafiber broadband jio gigafiber news hathway broadband hathway customer care delhi hathway recharge hathway selfcare Technology Telecom News I