ये कंपनियां दे रही है कम कीमत में ज्यादा डेटा, यूजर्स को होगा डबल फायदा, ऐसे उठाएं लाभ
भारत की टेलीकॉम बाजार में हर एक दो दिन के बाद नए और सस्ते डेटा प्लान ऑफर होते है। देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio और BSNL ने अपने सबसे बेस्ट डेटा प्लान को पेश किया है और अपने यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाने की कोशिश की है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 10 Jan 2019 7:49 AM GMT
भारत की टेलीकॉम बाजार में हर एक दो दिन के बाद नए और सस्ते डेटा प्लान ऑफर होते है। देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio और BSNL ने अपने सबसे बेस्ट डेटा प्लान को पेश किया है और अपने यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाने की कोशिश की है।
अगर आप भी अपने लिए सस्ते और बेस्ट कीमत में ज्यादा डेटा वाले प्लान को सर्च कर रहे है, तो हम आपके लिए Jio और BSNL के बेस्ट प्रीपेड प्लान लेकर आए है। आइए जानते है इन डेटा प्लान के बारे में...
जियो के डेटा प्लान
कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 149 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डेटा दे रही है और इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिन की है। वहीं कंपनी अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी दे रही है।
कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 349 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान में कंपनी यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी दे रही है।
बीएसएनएल के डेटा प्लान
बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए 98 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही कंपनी यूजर्स को कुल 39 जीबी डेटा दे रही है। लेकिन इस पैक में कंपनी किसी भी तरह की कॉल की सुविधा नहीं दे रही है।
बीएसएनएल ने BSNL STV COMBO78 के नाम से प्लान ऑफर किया है। इस प्लान के तहत कंपनी अपने यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी से ज्यादा डेटा दे रही है। इसके साथ ही इस प्लान की वैधता सिर्फ 10 दिन की है और कंपनी अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी दे रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Relinace Jio BSNL Jio Cheapest Data Plan Prepaid Plan Jio Data Plan BSNL Prepaid Plans jio plans 2019 jio plans up west jio plans up west 2018 jio plans up east jio plans prepaid jio plans up east prepaid jio plans recharge jio plans up jio plans 98 jio plansinfo jio plans 149 jio plans postpaid jio plans jio phone bsnl plan broadband bsnl plan 4g bsnl plan 186 bsnl plan voucher bsnl plan 99 bsnl plan 485 bsnl plansinfo up east bsnl plan validity bsnl plans prepaid bsnl plans landline bsnl plan change form
Next Story