Jio vs Airtel vs Vodafone vs BSNL के हैं 500 रुपए से कम के पोस्टपेड प्लान्स, जानें आपके लिए कौन सा है बेहतर
भारत के टेलीकॉम बाजार में Jio ने अपने प्लान्स की मदद से पूरी मार्केट पर अपना कब्जा जमाया हुआ है। साथ ही जियो अपने ग्राहकों को कम कीमत में ज्यादा डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी दे रहा है।

भारत के टेलीकॉम बाजार में Jio ने अपने प्लान्स की मदद से पूरी मार्केट पर अपना कब्जा जमाया हुआ है। साथ ही जियो अपने ग्राहकों को कम कीमत में ज्यादा डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी दे रहा है।
साथ ही जियो ने पोस्टपेड सेगमेंट में भी उतर चुका है। वहीं दूसरी ओर जियो और अन्य टेलीकॉम कंपनियां अपने वर्तमान यूजर्स के साथ नए यूजर्स को जोड़ने की कोशिश कर रही है। आज हम आपको एयटेल, जियो, बीएसएनएल और वोडाफोन 500 रुपए से कम के वाले पोस्टपेड प्लान्स बताएंगे.....
ये भी पढ़े: अब इस ऐप की मदद से अपने नेताओं की कर सकते है रेटिंग
jio का 199 रुपए वाला प्लान
जियो ने अपने यूजर्स के लिए पोस्टपेड प्लान पेश किया है। इस प्लान में कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस फ्री दे रही है और साथ ही हर महीने के लिए 25 जीबी डेटा भी दे रही है।
Vodafone का 499 रुपए वाला प्लान
कंपनी ने इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ रोमिंग पर भी कोई चार्ज नहीं ले रही है। साथ ही यूजर्स को 75 जीबी डेटा भी दे रही है और इस प्लान में डेटा को रोलओवर भी किया जा सकता है। साथ ही वोडाफोन ऐमजॉन प्राइम, वोडफोन प्ले के साथ गिफ्ट कार्ड्स का 499 रुपए का वैल्यू गिफ्ट भी दे रही है।
Airtel का 399 रुपए वाला प्लान
एयरटेल अपने यूजर्स को इस प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉल्स के साथ फ्री रोमिंग की सुविधा दे रही है। इस प्लान में यूजर्स को कंपनी 20 जीबी डेटा दे रही है और इसमें डेटा को रोलओवर भी किया जा सकता है। एयरटेल इस प्लान में विंक म्यूजिक ऐप की फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।
BSNL का 340 रुपए वाला प्लान
बीएसएनएल इस प्लान में अपने यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा दे रही है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 80 केबीपीएस की स्पीड से डेटा दिया जाएगा। अगर यूजर्स की डेटा सीमा समय से पहले ही खत्म हो जाती है तो स्पीड उतनी ही रहेगी। लेकिन इस प्लान में कॉल्स और एसएमएस की सुविधा नहीं दी जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- reliance jio Jio Vodafone Airtel BSNL Cheapest Data Plans Postpaid plans Jio plans jio giga fiber airtel data plans vodafone customer care no jio tv jiophone 2 jiophone Technology India News Telecom News जियो एयरटेल वोडाफोन बीएसएनएल सस्ते डेटा प्लान्स रिलायंस जियो जियोफोन जियोफोन 2 जियोगीगाफाइबर एयर