1 जनवरी से Free में मिलेगा जियो का सिम, यूजर्स 99 रुपए में लेंगे अनलिमिटेड मजा
अगर आप भी इंडियन रेलवे में अपनी सर्विस दे रहे हैं, तो आपके लिए बहुत बड़ी खबर है, क्योंकि 1 जनवरी 2019 से इंडियन रेलवे कर्मचारियों को रिलायंस जियो की सेवा मिलेगी और इससे कर्मचारियों को फायदा भी होगा।

अगर आप भी इंडियन रेलवे में अपनी सर्विस दे रहे हैं, तो आपके लिए बहुत बड़ी खबर है, क्योंकि 1 जनवरी 2019 से इंडियन रेलवे कर्मचारियों को रिलायंस जियो की सेवा मिलेगी और इससे कर्मचारियों को फायदा भी होगा।
Happy New Year 2019 : नए साल पर ऐसे बनाएं Whatsapp Stickers, फॉलो करें ये स्टेप्स
अब भारतीय रेलवे के सभी कर्मचारियों को रिलायंस जियो का कनेक्शन दिया जाएगा। देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी जियो ने भारतीय रेलवे के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप से रेलवे को बहुत फायदा हो सकता है, जिसमें रेलवे का फोन का बिल करीब 35 प्रतिशत तक कम हो जाएगा।
रेलवे बोर्ड के अनुसार, रेलटेल (रेल क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम) को भारतीय रेल के लिए नई सीयूजी प्लान को अंतिम रूप देने की जिम्मेदारी दी गई है। जियो के साथ रेलवे की पार्टनरशिप के तहत रेलवे के कर्मचारियों को जियो का कनेक्शन दिया जाएगा और हर महीने हाई-स्पीड डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल्स की सर्विस दी जाएगी।
31 दिसंबर 2018 को भारतीय रेलवे और भारती एयरटेल की पार्टनरशिप खत्म हो चुकी थी। बीते 6 सालों से रेलवे का टेलीकॉम पार्टनर एयरटेल ही था। भारतीय रेलवे ने अपने कर्मचारियों को करीब 1.95 लाख मोबाइल कनेक्शन दिए हैं और हर साल रेलवे को करीब 100 रुपए फोन के बिल के रूप में चुकाना पड़ता था।
इस पार्टनरशिप के तहत जियो इंडियन रेलवे को चार प्लान उपलब्ध कराएगी, जिसमें रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को 125 रुपए वाला प्लान मिलेगा जिसमें अधिकारियों को 60 जीबी डेटा मिलेगा और साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा मिलेगी।
वहीं ज्वाइंट सेक्रेटरी स्तर के अधिकारियों को 99 रुपए वाला डेटा प्लान पेश किया है, साथ ही 45 जीबी का डेटा प्लान, समूह सी कर्मचारियों के लिए 67 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है।
बता दें कि इन प्लान के तहत 30 जीबी डेटा वाला प्लान और थोक एसएमएस का 49 रुपए का प्लान दिया जाएगा। लेकिन कीमत को लेकर अधिकारियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह बिल भारतीय रेलवे ही चुकाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Jio Indian Railway Telecom Service indian railway jio rail tel railway employee indian railway enquiry indian railway pnr indian railway time table indian railway loginm indian railway recruitment indian railway reservation indian railway info indian railway live indian railway map indian railways gov in jio recharge jio phone jio phone recharge jio store jiopay jio tv jio phone 3 Tech Guide Technology Telecom News India News Haribhoomi Haribhoomi News 01 jan 2019 जियो इंडियन रेल�