Jio ने शुरू की VoWi-Fi की टेस्टिंग, अब बिना सिम के कर पाएंगे वीडियो कॉल, जानें यहां
भारत में Jio के आने के बाद से ही इंटरनेट की स्पीड में सुधार देखने को मिला है। साथ ही टेलीकॉम कंपनी Jio ने वॉयस ओवर एलटीई (VoLTE) की सर्विस को भी शुरू किया था।

भारत में Jio के आने के बाद से ही इंटरनेट की स्पीड में सुधार देखने को मिला है। साथ ही टेलीकॉम कंपनी Jio ने वॉयस ओवर एलटीई (VoLTE) की सर्विस को भी शुरू किया था।
वीओएलटीई की मदद से जियो के यूजर्स बिना इंटरनेट के अपने मोबाइल नेटवर्क पर ही वीडियो कॉल कर पाएंगे, वहीं अब जानकारी मिली है कि, जियो ने VoWi-Fi (वॉयस ओवर वाई-फाई) की सर्विस की टेस्टिंग शुरू कर दी है।
Airtel ने पेश किया 76 रुपए का डेटा प्लान, मिलेगी फ्री कॉलिंग की सुविधा, ऐसे उठाएं लाभ
वीओ वाई-फाई फीचर के जरिए जियो के यूजर्स बिना नेटवर्क का उपयोग के वीडियो कॉल कर सकेंगे। जियो के वीओवाई-फाई की टेस्टिंग की जानकारी एक रिपोर्ट से हुई है।
लेकिन अब तक जियो ने इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि यह सर्विस अगले साल जनवरी तक शुरू हो जाएगी।
रिपोर्ट के अनुसार, जियो अपनी वॉयस ओवर वाई-फाई सर्विस सिर्फ जियो के नेटवर्क तक ही मिलेगी, लेकिन कुछ समय बाद यह सर्विस एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के नेटवर्क के लिए पेश की जाएगी।
PUBG ने 30 हजार चीटर्स के साथ 16 प्रोफेशनल प्लेयर्स को किया बैन, जानें पूरा मामला
बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार, इसकी टेस्टिंग केलर, तेलंगाना और आंध्र-प्रदेश में हो रही है और यहां ध्यान देने वाली बात है कि जियो फोन के साथ जियो फोन 2 में भी VoWi-Fi का सपोर्ट करेगा। जियो के साथ एयरटेल और वोडाफोन भी VoWi-Fi सर्विस को पेश करने की तैयारी कर रहे है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Jio VoWi-Fi Jio VoWi-Fi Jio New Service reliance jio vowifi vowifi jio voice over wifi jio vowifi jio vowifi app reliance jio vowifi vowifi india jio jio vowifi calling jio phone jio tv jio recharge jio customer care jio phone 3 jio phone 2 jio music jio plans jio cinema jio rockers jio dth Technology News in Hindi Tech Diary News in Hindi Tech Diary Hindi News Technology Gadget News India News जियो जियो वोवाई-फाई जियो वोवाई-फाई सर्विस �