Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Reliance Jio ने ग्राहकों के लिए पेश किया नया धमाकेदार प्लान, 199 रुपए में मिलेगा 25 जीबी डेटा

रिलायंस जियो ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए एक नया मासिक प्लान पेश किया जिसमें वह 199 रुपए में 25 जीबी डेटा देगी।

Reliance Jio ने ग्राहकों के लिए पेश किया नया धमाकेदार प्लान, 199 रुपए में मिलेगा 25 जीबी डेटा
X

रिलायंस जियो ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए एक नया मासिक प्लान पेश किया जिसमें वह 199 रुपए में 25 जीबी डेटा देगी। इस दौरान वायस काल व एसएमएस नि:शुल्क रहेंगे।

कंपनी के बयान के अनुसार इस बिलकुल नए ‘जियोपोस्टपेड’ प्लान के लिए ग्राहक को कोई जमानत राशि जमा नहीं करवानी होगी।

यह भी पढ़ेंः BSNL Rs 39 Plan: अनलिमिटेड वॉयस कॉल, जियो-एयरटेल को कड़ी टक्कर, जानें क्या है ख़ास

इसमें वायस, एसएमएएस, इंटरनेट व अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग (आईएसडी) सुविधा पहले ही शामिल और एक्टिवेट होगी। जियो का यह प्लान 15 मई से अस्तित्व में आएगा।

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो की इस पहल से पोस्टपेड दूरसंचार सेवाओं में भी नयी ‘मारामार’ शुरू हो सकती है।

इस समय कंपनी का ससबे सस्ता पोस्टपेड प्लान 309 रुपए का है जिसमें वह एक जीबी प्रतिदिन की सीमा के साथ 30 जीबी डेटा देती है। इसमें 400 रुपये की जमानत राशि भी जमा करवानी पड़ती है।

यह भी पढ़ेंः Intex Staari 10 अनब्रेकेबल स्क्रीन के साथ लॉन्च, Redmi 5A को देगा कड़ी टक्कर, जानें इसके फीचर्स और कीमत

सभी लोकल कॉल नि:शुल्क

नए प्लान में कंपनी ने शुल्क को ही नहीं घटाया बल्कि जमानत राशि व डेटा इस्तेमाल की सीमा को समाप्त कर दिया है। इसमें सभी लोकल कॉल नि:शुल्क हैं तो अंतरराष्ट्रीय (आईएसडी) कॉल के लिए 50 पैसे प्रति मिनट व अंतरराष्ट्रीय रोमिंग में दो पैसे प्रति मिनट का शुल्क देना होगा।

कंपनी ने इसके साथ ही इंटरनेशनल रोमिंग प्लान की भी घोषणा की है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story