Jio यूजर्स की हुई बल्ले-बल्ले, अब Free में मिलेगा 8GB डेटा, ऐसे उठाएं लाभ
देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio अपने यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है, जिसका नाम जियो सेलिब्रेशन पैक है। इस ऑफर के तहत कंपनी अपने में मौजूदा प्रीपेड के साथ पोस्टपेड यूजर्स को को 8 जीबी डेटा फ्री में दे रही है।

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio अपने यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है, जिसका नाम जियो सेलिब्रेशन पैक है। इस ऑफर के तहत कंपनी अपने में मौजूदा प्रीपेड के साथ पोस्टपेड यूजर्स को को 8 जीबी डेटा फ्री में दे रही है।
अगर यूजर्स इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं, तो उन्हें 30 तारीख यानी आज ही उठाना होगा। इस प्लान के तहत यूजर्स को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही इस प्लान की समय सीमा 4 दिनों की है।
ये भी पढ़े: Diwali With MI: 1 रुपए में में मिल रहा है MI Redmi Note 5 Pro, ऐसे उठाएं फायदा
Jio ने इस ऑफर को सबसे पहले सितंबर में लॉन्च किया था, इसके साथ ही कंपनी अब एक बार फिर से इस ऑफर को पेश किया हैं। अगर यूजर्स इस ऑफर को चेक करना चाहते हैं कि यह ऑफर यूजर्स के जियो कनेक्शन पर मिला है या नहीं, तो इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले जियो ऐप ओपन करना होगा।
इसके बाद यूजर्स को ऐप के डिस्प्ले के टॉप कॉर्नर पर दिख रहे मेन्यू पर टैप करना होगा। इसके बाद यूजर्स को मेन्यू में जाकर माई प्लान सेक्शन में चेक कर सकते हैं कि आपका सेलिब्रेशन पैक ऐक्टिव है या नहीं।
इसी बीच रिलांयस जियो ने अपना दिवाली सेलिब्रेशन ऑफर भी लॉन्च किया है, जिसके तहत कंपनी अपनी प्रीपेड रिचार्ज पैक पर 100 पर्सेंट का डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट रिलायंस डिजिटल कूपन के रूप में दिया जाएगा।
यह ऑफर 149 रुपये से ज्यादा के प्रीपेड रिचार्ज प्लान के लिए है। इसके अलावा जियो ने एक 1,699 रुपये का स्पेशल प्लान भी लॉन्च किया है, जिसकी वैलिडिटी 365 दिन है। इस पैक में अनलिमिटेड कॉल के साथ हर रोज 1.5जीबी डेटा की सुविधा दी जा रही है।
ये भी पढ़े: India Mobile Congress 2018: टेक्नोलॉजी का सबसे बड़ा मेला, 5G पर रहेगा सबका ध्यान
इस ऑफर के दौरान ही जियो ने अपने यूजर्स के लिए दिवाली सेलिब्रेशन ऑफर लॉन्च किया था, जिसके तहत कंपनी अपने प्रीपेड रिचार्ज पर यूजर्स को 100 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ ही यह डिस्काउंट जियो यूजर्स को डिजिटल कूपन के रूप में मिलेगा। वहीं यह ऑफर 149 रुपए से ज्यादा के प्रीपेड डेटा प्लान के लिए पेश किया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Reliance Jio Celebration Pack Reliance Jio Jio jio plans jio Best Plans Free Data jio recharge jio phone jio account jio apple watch jio android phone reliance jio plans reliance jio recharge reliance jio stock reliance jio fiber Cheapest Data Plans Jio Gigafiber Jiophone 2 Tech Guide Technology Telecom News India News रिलायंस जियो सेलिब्रेशन पैक जियो जियो ऑफर जियो प्लान्स जियो डेटा प्लान्