Jio के नेट प्रॉफिट में हुआ बड़ा इजाफा, कंपनी का प्रॉफिट 831 करोड़ पहुंचा
देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio को बड़ा फायदा हुआ है, इसके साथ ही जियो के नेट प्रॉफिट में 65 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। जियो के कस्टमर बेस के चलते जियो को 831 करोड़ का इजाफा हुआ है।

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio को बड़ा फायदा हुआ है, इसके साथ ही जियो के नेट प्रॉफिट में 65 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। जियो के कस्टमर बेस के चलते जियो को 831 करोड़ का इजाफा हुआ है।
Galaxy M10 स्मार्टफोन की कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन तक लीक, जानें पूरी डिटेल
वहीं रिलायंस जियो ने अपना नेट प्रॉफिट 681 करोड़ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। लेकिन जियो के एवरेज कस्टमर रेवेन्यू में भारी गिरावट आई है और कस्टमर के बढ़ने की वजह से कंपनी का नेट प्रॉफिट तेजी से बढ़ गया है।
बीते साल दिसंबर के महीने में जियो के कस्टमर बेस 28 करोड़ तक पहुंच गया था। इसके साथ ही जियो का ऑपरेटिंग रेवेन्यू भी 50.9 प्रतिशत तक पहुंच गया था। वहीं 2017 में यह रेवेन्यू 10,383 करोड़ हो गया था।
रिलायंस जियो अब अपने यूजर्स को नई सेवा देने वाला है। जियो जल्द ही जियो गीगाफाइबर सेवा को लॉन्च करने वाला है और यह जियो गीगाफाइबर FTTH यानी फाइबर-टू-द-होम सर्विस है।
इसकी मदद से जियो अपने यूजर्स को हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन देगा, जिसमें हाई सपाइड इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी।
Whatsapp ग्रुप कॉलिंग के प्रोसेस को बनाएगा आसान, जानें पूरा तरीका
बता दें कि जियो गीगा फाइबर के तहत कंपनी यूजर्स को 1Gbps की स्पीड से इंटरनेट प्रदान करेगी। इस सर्विस के तहत कंपनी यूजर्स को एक राउटर के साथ गीगाटीवी सेटअप बॉक्स देगी, जिसके जरिए जियो पूरे देीश में 1,110 शहरों के साथ 5 करोड़ घरों तक अपनी पहुंच बढ़ाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Reliance Jio Jio jio net profit Jio profit Jio break record Jio customer base jio gigafiber jio net profit 2018 jio net profit 2017 jio gigafiber price jio gigafiber plans jio gigafiber launch jio gigafiber delhi registration jio gigafiber connection jio giga fiber helpline Jio News reliance q3 results 2019 ril results reliance industries results reliance industries ltd share price reliance gdr reliance industries ltd ril q3 results jio share price reliance jio share price reliance ne