Airtel, Vodafone और Idea को पछाड़, Jio बन सकती है सबसे बेस्ट टेलीकॉम कंपनी
देश में टेलिकॉम कंपनी Jio के ग्राहक की लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अगर इस तरह जियो के ग्राहकों की संख्या में बढ़ौतरी होती रही, तो जल्द ही भारत में सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन सकती है।

देश में टेलिकॉम कंपनी Jio के ग्राहक की लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अगर इस तरह जियो के ग्राहकों की संख्या में बढ़ौतरी होती रही, तो जल्द ही भारत में सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन सकती है।
सितंबर 2018 की तीसरी तिमाही के दौरान Jio के साथ करीब 3.7 करोड़ यूजर्स जुड़े हैं। वहीं दूसरी तरफ इससे पहले की तिमाही में कंपनी के साथ करीब 2.87 करोड़ यूजर्स जुड़े थे। अगर जियो इस तरह से बढ़ता रहा तो यह कंपनी देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया प्राइवेट लिमिटेड को हरा सकती है।
ये भी पढ़े: एक बार फिर डॉलर के मुकाबले रुपए में आई गिरावट, 150 अंक गिरा सेंसेक्स
विश्लेषकों के अनुसार, अगर इस तरह जियो ग्राहकों को अपने साथ जोड़ता रहा था, तो वह 2018 के आखिरी तक देश की सबसे दिग्गज टेलीकॉम कंपनी बन सकती है। वहीं विश्लषकों ने यह भी बताया हैं कि पिछली तिमाही में जियो का कुल रेवन्यू एयरटेल के वायरलेस रेवन्यू को पार किया था।
विश्लेषकों ने आगे कहा हैं कि जियो अपने सब्सक्राइबर बेस बढ़ाने पर भी फोकस कर रहा है।
Jio की एंट्री के बाद से ही कंपनी के साथ 25 करोड़ से ज्यादा यूजर्स जुड़ गए थे। जियो का यूजर बेस इस समय 25.23 करोड़ हो चुका है। वहीं यह आंकडें 30 सितंबर 2018 तक के हैं। सितंबर 2018 की तीसरी तिमाही के दौरान जियो के साथ 3.7 करोड़ यूजर्स जुड़े हैं। वहीं दूसरी तरफ इससे पहले की तिमाही में जियो के साथ 2.87 करोड़ यूजर्स जुड़े थे।
ये भी पढ़े: Whatsapp टच आइडी और फेसआईडी फीचर को जल्द करेगा पेश, ऐसे करेगा काम
बता दें कि करीब हर महीने जियो के यूजर्स 11 जीबी डेटा इस्तेमाल करते है। वहीं अगर दूसरी सेवा की बात करें, तो यूजर्स वॉयस कॉलिंग हर महीने करीब यूजर 761 मिनट इस्तेमाल करते है। इसके साथ ही जियो के यूजर्स वीडियो देखना भी काफी पसंद करते हैं, जिससे वीडियो का इस्तेमाल भी बढ़ गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Jio Airtel Vodafone Idea Reliance Jio Reliance Jio subscriber base Reliance Jio revenue India largest telecom company telecom company jio phone jio recharge jio tv jio fiber jiofi jio music jio apn setting jio account airtel broadband airtel tv airtel delhi half marathon airtel dth airtel customer care no airtel bill payment airtel store near me airtel apn Computers Technology Tech Guide Technology Gadget News India News जियो एयरटेल वोडाफोन आइडिया जियो �