Jio ने किया सबसे सस्ता प्लान लॉन्च, एयरटेल और वोडाफोन के प्लान को देगा टक्कर, जानें रेट चार्ट
रिलायंस जियो के आने के बाद से ही टेलिकॉम सेक्टर में अनलिमिटेड पैक्स की बाढ़ सी आ गई है, वहीं जियो ने इस बार पोस्टपेड सेक्टर में अपनी पकड़ और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए एक नया प्लान लाया है।

रिलायंस जियो के आने के बाद से ही टेलिकॉम सेक्टर में अनलिमिटेड पैक्स की बाढ़ सी आ गई है, वहीं जियो ने इस बार पोस्टपेड सेक्टर में अपनी पकड़ और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए एक नया प्लान लाया है।
इसके साथ ही रिलायंस जियो ने नया पोस्टपेड प्लान को लॉन्च किया है, जिसमें जियो ने अपने यूजर्स को इस प्लान के तहत कई सारे फायदे पहुंचाए है।
रिलायंस जियो ने 15 मई को अपना नया पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया है, इसके बाद टेलिकॉम कंपनियों के बीच नई जंग सी शुरू हो गई है। वहीं हर टेलिकॉम कंपनी अपने यूजर्स को बेहतर पोस्टपेड प्लान देने की कोशिश कर रही है, वहीं एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन पोस्टपेड सेगमेंट में पहले स्थान पर कब्जा किया हुआ है। वहीं दूसरी तरफ जियो ने अपना 199 रुपये का प्लान निकाला और देखना होगा कि क्या यह प्लान अन्य कंपनियों को टक्कर दे सकता है।
ये भी पढ़े: गूगल जल्द करेगा YouTube Music को लॉन्च, देगा एप्पल और स्पॉटीफाई को कड़ी टक्कर, जानें इसके फीचर्स
जियो का पोस्टपेड प्लान
कंपनी ने अपने नए पोस्टपेड प्लान में 50 पैसे प्रति मिनट के शुरूआती कीमत पर यूएस और कनाडा में कालिंग की सेवा दी है, इसके साथ ही इंटरनेशनल रोमिंग की घोषणा की है। इसके साथ ही इस प्लान में 2 रुपये प्रति मिनट पर आउटगोइंग कॉल की जा सकती है।
इस प्लान का सब्सक्रिप्शन 15 मई से मिलना शुरू हो चुका है, इसके साथ ही 199 रुपये वाले प्लान के यूजर्स को किसी तरह की सिक्योरिटी डिपॉजिट नहीं देनी होगी। इस प्लान के तहत यूजर्स को फ्री कालिंग, एसएमएस के साथ 25 जीबी डाटा मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ यूजर्स 50 पैसे प्रति मिनट की दर से ISD कॉल कर सकते है।
बता दें कि रिलायंस का यह पोस्टपेड प्लान अन्य कंपनियों के पोस्टपेड प्लान को टक्कर दे सकता है, इसके साथ ही एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन के प्लान्स पर खतरा मंडरा रहा है। वहीं जियो ने अपने इस प्लान में अपनी यूजर्स को काफी सारे बेनिफिट्स दिए है।
वोडाफोन का पोस्टपेड प्लान
वोडाफोन इस प्लान में अनलिमिटेड नेशनल, लोकल और एसटीडी कालिंग के साथ 20GB डाटा और डाटा रोल ओवर फैसिलिटी अपने यूजर्स को दे रहा है। वहीं इस प्लान में वोडाफोन प्ले सर्विसेज भी दे रहा हैं। वहीं दूसरी तरफ कंपनी इस प्लान में इंटरनेशनल रोमिंग को 149 रुपये प्रति महीने पर दे सकता है।
ये भी पढ़े: पूर्व तट रेलवे ने शुरू की नई सुविधा, मोबाइल एप्लीकेशन से लीजिए टिकट
एयरटेल पोस्टपेड प्लान
कंपनी ने 399 रुपये प्लान के तहत अपने यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल की सुविधा दी हैं। जबकि इस प्लान में कंपनी ने यूजर्स को रोमिंग में भुगतान करने होंगे। इसके अलावा कंपनी ने इस प्लान में 10 जीबी 4G/3G/2G डेटा देगी, जो कि हर महीने रोलओवर किया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App