Reliance Jio का महाधमाका फ्री मिलेगा 1000 GB डेटा, जानें कैसे उठाएं इस ऑफर का लाभ
भारत में रिलायंस जियो ने अपना दबदबा बना रखा है इसके साथ ही जियो ने देश की बाकि टेलिकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रखी है, मगर अब रिलांयस जियो कंपनी टेलिकॉम के साथ-साथ अपने ग्रहाको के लिए ब्रॉडबैंड प्लान्स में कई आर्कशक ऑफर जल्द पेश करने वाली है।

भारत में रिलायंस जियो ने अपना दबदबा बना रखा है इसके साथ ही जियो ने देश की बाकि टेलिकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रखी है, मगर अब रिलांयस जियो कंपनी टेलिकॉम के साथ-साथ अपने ग्रहाको के लिए ब्रॉडबैंड प्लान्स में कई आर्कशक ऑफर जल्द पेश करने वाली है।
रिलायंस जियो के ब्रॉडबैंड प्लान्स के एेलान के बाद यह भी माना जा रहा है कि ब्रॉडबैंड इंटरनेट में एक बड़ा बदलाव आ सकता है। भारत के बाजार में जियो ने अपनी स्थिति को मजबूत बनाने के लिए ब्रॉडबैंड इंटरनेट की तरफ बड़ा कदम उठाया है।
ये भी पढ़े: Panasonic P95 भारत में लॉन्च, 3 हजार में खरीदने के लिए एेसे करें बुक, जानें इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
रिलायंस जियो ने अपने ग्रहाकों को लिए 1.1TB फ्री डाटा प्लान तैयार किया है, इसके साथ ही देश के कुछ बाजारों में कंपनी ने 1.1TB डेटा फ्री देने के प्लान को पेश किया है।
इसके तहत यूजर्स को फाइबर टू द होम की स्पीड के जरिए ब्रॉडबेंड कनेक्शन देना शुरू किया है और इस प्लान में यूजर्स को 100MBPS की स्पीड मिलेगी। सूत्रों के अनुसार यह इंटरनेट की कमर्शियल सेवा इस साल से शुरू कर दी जाएगी।
एेसे मिलेगा डेटा
रिलायंस जियो शुरू में यूजर्स को FTTH प्लान में 100MBPS की स्पीड के साथ 100GB डाटा देगा, अगर एक महीने में यूजर का डाटा खत्म हो जाता है तो यूजर एक महीने में 25 बार तक 40 जीबी डाटा को फ्री में रिचार्ज करवा सकता है। इसके तहत यूजर को कुल 1100जीबी डाटा फ्री में मिलेगा।
यह होगी इंटरनेट लगवाने की प्रक्रिया
रिपोर्ट्स के अनुसार जियो के ग्रहाकों को ब्रॉडबंड की सेवा लेने के लिए सिक्योरिटी के रूप में 4500 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा, जिसके बाद कंपनी ग्रहाक के घर पर एेक राउटर लगा देगी। वहीं कंपनी ने आईपीटीवी की सेवा भी शुरू की है, जिसके तहत इसका प्रयोग सेट-टॉप बॉक्स में भी किया जाएगा।
बता दें कि जियो को टक्कर देने के लिए इससे पहले एयरटेल ने अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स को 1000 जीबी डाटा का तोहफा दिया है। वहीं एयरटेल ने अपने Airtel Big Byte Offer को अक्टूबर 2018 तक के लिए बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़े: Aprilia जल्द भारत में अपनी RS 150 बाइक को करेगा लॉन्च, जो देगी होंडा होर्नेट को टक्कर, जानें कीमत
इस प्लान में कंपनी ने यूजर्स को 1000 जीबी डाटा फ्री में दिया है। एयरटेल ने अपने 1000 जीबी वाले प्लान को साल 2017 के मई महीने में लॉन्च किया था। प्लान की वैलिडिटी 31 मार्च 2018 को खत्म होने वाली थी, मगर अब इस प्लान को एयरटेल ने अक्टूबर महीने तक के लिए बढ़ा दिया है।
एयरटेल के इस ऑफर का नए ग्राहक भी फायदा उठा सकते हैं, जहां उन्हें 1000 जीबी डाटा फ्री में मिलेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App