Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, मिलेगा 10GB Free डेटा, ऐसे उठाएं लाभ
देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio ने सितंबर में अपने दो साल पूरे किए थे, इसको सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ने जियो सेलिब्रेट पैक को लॉन्च किया था।

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio ने सितंबर में अपने दो साल पूरे किए थे, इसको सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ने जियो सेलिब्रेट पैक को लॉन्च किया था। इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को 16 जीबी हाई स्पीड डेटा दे रही थी। अब यह जानकारी मिली है कि जियो ने कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए इस पैक की समय सीमा बढ़ा दी है और कंपनी पांच दिन के हिसाब से 2 जीबी डेटा दे रही है।
जल्द ही नया फीचर होने वाला है लॉन्च, बदल जाएगा Whatsapp ग्रुप
इस हिसाब से यूजर्स को 10 जीबी डेटा मुफ्त में मिलेगा। इसके साथ ही जियो के यूजर्स माय जियो ऐप में जाकर डेटा बैलेंस को चैक कर सकते है और साथ ही कंपनी यूजर्स को थैंक्यू कहने के लिए इस प्लान को पेश किया था।
वहीं यूजर्स को सिंतबर और अक्टूबर के महीने में 4 दिन के लिए 2 जीबी डेटा दिया जा रहा था और यूजर्स को कुल 16 जीबी डेटा दिया गया था।
लेकिन जियो के इस ऑफर की तारीख हर यूजर्स के लिए अलग है। यह खबर सामने आई है कि जियो के इस प्लान के कारण एवरेज रेवेन्यू पर यूजर में कटौती की वजह से अन्य टेलीकॉम कंपनियों को मिनिमम रिचार्ज पैक लॉन्च करने पड़े है।
बता दें कि वहीं इन रिचार्ज पैक की कीमत 100 रुपए से कम है। अगर यूजर्स रिचार्ज नहीं करवा पाते है, तो उनकी इनकमिंग सुविधा बंद हो जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Jio Jio Clebration Pack reliance jio Clebration Pack Cheapest Data Pack jio celebration pack 102 jio celebration pack october 2018 jio celebration pack 102 rs jio celebration pack starting date jio celebration pack received jio celebration pack activation number jio celebration pack activation code Jio Gigafiber Jiophone jio recharge jio phone 3 jio plans jio music jio wifi jio apn setting Science Technology Technology Telecom News India News जियो जियो सेलिब्रेशन पै�