Relaince Jio का धमाका, 10GB Free नेट डेटा
देश की दिग्गज दूरसंचार कंपनी Relaince Jio अपने ग्राहकों को एक खास ऑफर दे रही है। रिलायंस जियो के ऑफर के तहत ग्राहकों को बहुत फायदा हो सकता है।

देश की दिग्गज दूरसंचार कंपनी Relaince Jio अपने ग्राहकों को एक खास ऑफर दे रही है। रिलायंस जियो के ऑफर के तहत ग्राहकों को बहुत फायदा हो सकता है। रिलायंस जियो अपने नए ऑफर के तहत ग्राहकों को मुफ्त में 10 जीबी डेटा दे रही है। रिलायंस जियो ने अपने ऑफर का नाम जियो सेलिब्रेशन पैक रखा है और इसके तहत ग्राहकों को 10 जीबी डेटा मुफ्त में दिया जा रहा है।
लेकिन जियो का सेलिब्रेशन पैक सिर्फ 5 दिनों के लिए ही वैध है। जानते है जियो के सेलिब्रेशन पैक के बारे में....
Airtel के डीटीएच ग्राहक चुन सकेंगे नई कीमत के टीवी चैनल और चैनल पैक, जानें पूरी इंर्फोमेशन
Relaince Jio के सेलिब्रेशन पैक में ग्राहकों को 10 जीबी डेटा एक्सट्रा मिल रहा है और इसके लिए ग्राहकों को किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
जियो ने ग्राहकों के लिए नया डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी ग्राहकों को प्रतिदिन 2जीबी डेटा देगी और इसकी वैधता सिर्फ 5 दिनों की है।
जियो ने अपने सेलिब्रेशन पैक को प्राइम ग्राहकों के लिए उपलब्ध रखवाया है। अगर आपको भी सेलिब्रेशन पैक का फायदा उठाना है, तो इसके लिए आपको जियो की अधिकारिक वेबसाइट और ऐप पर जाकर चैक करना होगा।
ऐसे करें चैक
1. ग्राहकों को सबसे पहले अपने माय जियो ऐप पर जाना होगा।
2. अगर आप भी उन ग्राहकों में शामिल है जिन्हें यह ऑफर मिल रहा है, तो आपको भी आसानी से यह ऑफर दिख जाएगा।
3. अगर किसी भी ग्राहक के पास माय जियो ऐप नहीं है, तो इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से माय जियो ऐप को डाउनलोड करना होगा।
4. अगर आपको माय जियो ऐप के माय प्लान में जियो सेलिब्रेशन पैक नहीं दिखाई दे रहा है, तो समझ जाएं कि आपको यह प्लान नहीं मिलेगा।
Jio Celebration Pack का खास बात
बता दें कि जियो ने अपने सेलिब्रेशन पैक की सितंबर 2018 में शुरुआत की थी। इस प्लान को जियो खास तौर पर 2 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर पेश किया था।
Vivo V15 Pro की इंर्फोमेशन लीक, ट्रिपल रियर कैमरा और पॉप-अप कैमरा के साथ हो सकता है लॉन्च
जियो सेलिब्रेशन पैक खास तौर पर जियोफोन यूजर्स के लिए पेश किया गया है। साथ ही उनके लिए 594 रुपए का डेटा प्लान भी पेश किया गया है। इस प्लान के तहत कंपनी ग्राहकों को मुफ्त कॉलिंग, 300 एसएमएस के साथ जियो ऐप्स की मुफ्त की सब्सक्रिप्शन दे रही है।
वहीं, जियो इस प्लान के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा की सुविधा दे रही है और इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Relaince Jio Jio Relaince Jio Offers Relaince Jio Celebration Pack Relaince Jio Users Relaince Jio Customers Jio Celebration Pack Jio Data Packs Jio Data Plans Jiophone Jiophone Users jio free offer jio 10 gb free offer jio celebration pack my jio apps telecom industry in india jio free data code vodafone free data how to get free data on jio data balance jio data loan number jio double data offer jio free 10gb data bsnl free data jio one day data plan top 10 telecom companies in in