डेटा स्पीड मामले में Jio ने फिर Airtel और Idea को पछाड़ा, इतने एमबीपीएस की स्पीड के साथ टॉप पर
देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio ने एक बार फिर से सबसे तेज 4G ऑपरेटर का खिताब अपने नाम किया है, इसके साथ ही अक्टूबर के महीने में जियो की स्पीड 22.3 Mbps दर्ज की गई है।

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio ने एक बार फिर से सबसे तेज 4G ऑपरेटर का खिताब अपने नाम किया है, इसके साथ ही अक्टूबर के महीने में जियो की स्पीड 22.3 Mbps दर्ज की गई है।
वहीं दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की बात की जाए तो आइडिया सेलुलर अपलोड स्पीड के मामले में सबसे आगे रहा है। डेटा स्पीड की ये रिपोर्ट ट्राई की तरफ से जारी की गई है।
ये भी पढ़े: Whatsapp यूजर्स के लिए एक और खुशखबरी, आने वाला है नया फीचर, मिलेगा बड़ा फायदा
Jio ने नेशनल की एवरेज में 4G डाउनलोड स्पीड में देश की दिग्गज दूसरी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल से दोगुनी स्पीड दी है। जियो की स्पीड 9.5 एमबीपीएस दर्ज की गई है। वहीं यह रिपोर्ट देश की टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई की तरफ से की गई है।
ओपन सिंग्नल की तरफ से कि गई स्टडी के मुताबिक, जून से 1 अगस्त 2018 तक एयरटेल को सबसे तेज 4g बताया गया था, लेकिन अब ट्राई के रिपोर्ट के अनुसार जियो ही देश में सबसे तेज स्पीड से लोगों को इंटरने की सुविधा देता है और इसके साथ ही जियो ने पहला स्थान हासिल किया है।
ये भी पढ़े: IRCTC का कन्फर्म टिकट पर इस तरीके से बदले नाम, जानें पूरा प्रोसेस
बता दें कि ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार, आइडिया और वोडाफोन की एवरेज डाउनलोड स्पीड 6.4 और 6.6 Mbps है। अगर अपलोड स्पीड की बात करें तो इस मामले में आईडिया ने एक बार फिर बाजी मारी है और आइडिया की स्पीड 5.9 एमबीपीएस है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Reliance Jio 4G Speed Jio 4G Speed Jio Again top in list 22.3 Mbps Speed 4G Chart Download Speed reliance jio recharge reliance jio phone reliance jio store reliance jio customer care airtel recharge airtel tv airtel dth airtel bill payment airtel login TRAI Tech Guide Technology Telecom News India News रिलायंस जियो 4जी स्पीड जियो ऑन टॉप जियो स्पीड ट्राई गैजेट खबर ताजा खबर लेटेस्ट �