Jio ने किए दो साल किए पूरे, लॉन्च किया Jio Celebration Pack, यूजर्स को मिल रहा है 16 डेटा फ्री
देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio अपने 2 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। इस खास मौके पर जियो अपने यूजर्स को एकदम हटके थैंक यू बोल रहा है और इसक अवसर के तहत जियो ने एक Jio Celebration Pack को लॉन्च किया है।

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio अपने 2 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। इस खास मौके पर जियो अपने यूजर्स को एकदम हटके थैंक यू बोल रहा है और इसक अवसर के तहत जियो ने एक Jio Celebration Pack को लॉन्च किया है।
ये भी पढ़े: Apple 2018: 6.1 इंच डिस्प्ले वाला आईफोन डुअल सिम के साथ हो सकता लॉन्च, 4 कलर वेरियंट की फोटो हुई लीक
इस पैक के तहत कंपनी यूजर्स को 16 जीबी डेटा फ्री दे रही है। इसके साथ ही कंपनी अपने कुछ ही चुनिंदा यूजर्स को दे रही है। लेकिन अब तक जियो की तरफ से कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
इसके साथ ही यह जानकारी मिली है कि जियो अपने कुछ ही चुनिंदा यूजर्स को सितंबर और अक्टूबर में 8 जीबी डेटा फ्री में दे रहा है। साथ ही जियो 2 जीबी डेटा प्रतिदिन के हिसाब से देगी और इसके साथ ही हर यूजर्स के लिए इस डेटा पैक की वैधता अलग-अलग होगी। इसके साथ ही लोग अपने फ्री डेटा को माइ जियो ऐप पर चैक कर सकते है।
बता दें कि जियो अपने यूजर्स को कुछ ही खास लोगों को यह डेटा दे रही है। इसके साथ ही जियो अपने यूजर्स को 2 साल पूरे होने के अवसर पर एक चॉकलेट खरीदने पर एक जीबी डेटा फ्री दे रही है। इसके अलावा कंपनी ने डिजिटल पैक को लॉन्च किया था, जिसमें यूजर्स को 2 जीबी डेटा दे रही थी।
ये भी पढ़े: Honor Play की Amazon पर फ्लैश सेल शुरू, जानें कीमत और फीचर्स
साथ ही सितंबर 2016 में कंपनी ने टेलीकॉम मार्केट में कदम रखा था और 2 साल के अंदर ही जियो देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों में शामिल हो गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Jio Reliance Jio Celebration Pack jio.com Jio Data Pack Jio Plans jio Offers Jio plans Jio Gigafiber jiophone 2 jiophone broadband Plans Prepaid Plans Cheapest Data Plans Technology Gadget News Telecom News India News जियो जियो डेटा प्लान्स जियोफोन 2 जियोफोन जियो गीगाफाइबर प्रीपेड प्लान्स पोस्टपेड प