Relaince Capital ने निप्पॉन लाइफ एसेट को बेचने का रखा प्रस्ताव, जानें पूरी इंफॉर्मेशन
अनिल अंबानी की स्वामित्व वाली कंपनी Relaince Capital ने अपने मैनेजमेंट रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। रिलायंस कैपिटल ने निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (आरनाम) में अपनी पूरी हिस्सेदारी सेल करने का प्रस्ताव किया है।

अनिल अंबानी की स्वामित्व वाली कंपनी Relaince Capital ने अपने मैनेजमेंट रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। रिलायंस कैपिटल ने निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (आरनाम) में अपनी पूरी हिस्सेदारी सेल करने का प्रस्ताव किया है।
अगर आपको भी मिल रहे है 100 और 500 रुपए के नकली नोट, तो ऐसे करें पहचान, नहीं होगा नुकसान
Relaince Capital और रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड दोनों ज्वाइंट वैंचर है। आरनाम की जापान की कंपनी निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस के साथ 42.88 प्रतिशत और रिलायंस कैपिटल की 42.9 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
रिलायंस कैपिटल ने कहा है कि उसने संयुक्त बिजनेस में भागीदार कंपनी से 42.88 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव दिया है। कंपनी ने आगे कहा है कि आगे की जानकारी सही समय पर दे दी जाएगी।
दरअसल अनिल अंबानी की स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस के ऊपर बहुत कर्जा है, जिसको चुकाने के लिए अपनी संपत्ति को बेच रही है।
बता दें कि बुधवार के दिन सुप्रीम कोर्ट ने आरकॉम को कर्जा चुकाने के लिए चेयरमैन अनिल अंबानी के साथ न्यायालय को कड़ी फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने आरकॉम को एरिक्सन इंडिया का 550 करोड़ का कर्ज चुकाना है और कोर्ट ने भी कर्ज चुकाने का आदेश दिया है।
पुलवामा हमले के बाद बॉर्डर के इन इलाकों में नहीं एक्टिव है पाकिस्तानी सिम कार्ड
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि चार हफ्ते के अंदर आरकॉम को एरिक्सन इंडिया के 453 करोड़ का कर्ज चुकाना होगा। अगर आरकॉम ऐसा नहीं कर पाती है, तो अनिल अंबानी को 3 महीने की जेल की सजा भुगतनी होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Relaince Capital Reliance Nippon Share Market Ericson India Anil Ambani Supreme Court Relaince Capital Sell reliance capital share reliance capital news reliance capital ventures limited reliance capital personal loan reliance capital loan reliance capital owner reliance capital registrar reliance nippon share price reliance nippon life asset management ltd reliance nippon news reliance nippon login reliance nippon customer care reliance nippon life insurance payment reliance nippon mone