Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Reliance Big Tv धमाका ऑफर, एक साल के लिए फ्री एचडी चैनल, जानें कैसे उठाएं इसका लाभ

रिलायंस के बिग टीवी ने अपने ग्रहाकों के लिए डीटीएच कनेक्शन बुकिंग के लिए खास ऑफर लॉन्च किया है। कंपनी ने डिजीटल इंडिया की स्कीम को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय डाक के साथ साझेदारी कर ली है और डिजिटल टीवी के कनेक्शन 50 हजार डाकघरों में उपलब्ध करवाया है।

Reliance Big Tv धमाका ऑफर, एक साल के लिए फ्री एचडी चैनल, जानें कैसे उठाएं इसका लाभ
X

रिलायंस के बिग टीवी ने अपने ग्रहाकों के लिए डीटीएच कनेक्शन बुकिंग के लिए खास ऑफर लॉन्च किया है। कंपनी ने डिजीटल इंडिया की स्कीम को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय डाक के साथ साझेदारी कर ली है और डिजिटल टीवी के कनेक्शन 50 हजार डाकघरों में उपलब्ध करवाया है।

इसके साथ ही ग्रहाक डिजिटल टीवी के कनेक्शन को इन डाक घरों से खरीद सकते है। कंपनी अपने ग्रहाको को इस प्लान के तहत एक साल के लिए फ्री एचडी चैन्ल्स दिखा रहे है। जो ग्रहाक डाक घर से इन कनेक्शन को खरीद रहे है, कंपनी उनको कनेक्शन के साथ हाई-डिफीनिशन, हाई-इफीसियंशी वीडियो कोडिंग सेट टॉप बोक्स दे रही है।

ये भी पढ़े: Whatsapp ने फर्जी खबर और वीडियो पर कासी नकेल, रोकने वाले को देगा 34 लाख रुपए से ज्यादा इनाम, जानें इसके बारे में

20 जून से रिलायंस ने डीटीएच की सेवा को शुरू कर चुकी है। राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और सिक्कम डीटीएच की बुकिंग कर सकते है। अन्य राज्यों में जल्द ही इस सेवा को शुरू किया जा सकता है।

रिलायंस बिग टीवी अपने यूजर्स को एक साल के लिए 500 चैन्ल्स के साथ एचडी चैनल्स दे रही है और अगले साल से ही यूजर्स को इस सेवा को चालू रखने के लिए 300 रुपए प्रति महीने का रिचार्ज करना होगा।

कंपनी अपने यूजर्स को दो साल के रिचार्ज पर कैशबैक का ऑफर भी दे रही है और एक मार्च 2018 से सेट टॉप बाक्स की बुकिंग भी शुरू हो चुकी थी। अगर किसी कारण वर्श यूजर्स महीने का 300 रुपए का रिचार्ज नहीं करवा पाते है तो कंपनी उन्हें फ्री टू एयर चैन्लस प्रदान करेगी।

ये भी पढ़े: काफी दमदार है Hero Xtreme 200R, जानिए कीमत के हिसाब से इसके शानदार स्पेसिफिकेशन्स

बता दें कि कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए पिछले महीने एक प्लान लॉन्च किया था। जिसमें यूजर्स को एचडी चैनल्स के लिए 8.5 रुपए का भुगतान करना होगा और अगर यूजर सिर्फ 10 चैनल देखता है तो उसे सिर्फ 85 रुपए का भुगतान करना होगा। इस प्लान के तहत यूजर्स अपनी पसंद के एचडी चैनल चुन सकते है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story