Reliance AGM 2018: तीन हजार से भी कम का है 4G जियोफोन 2, जानें इसके दमदार फीचर्स
रिलांयस इंडस्ट्रीज की 41वीं एजीएम मीटिंग का आयोजन हुआ है और इस दौरान जियो के चैयरमेन मुकेश अंबानी ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है। जियो ने जियोफोन 2 को लॉन्च कर दिया है।

रिलांयस इंडस्ट्रीज की 41वीं एजीएम मीटिंग का आयोजन हुआ है और इस दौरान जियो के चैयरमेन मुकेश अंबानी ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है। जियो ने जियोफोन 2 को लॉन्च कर दिया है।
यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए जियोफोन का अपग्रेड वर्जन है। जियो के पहले वर्जन जियोफोन को अब देश में करीब ढाई करोड़ लोगों खरीद चुके है और इस फोन का यूजर्स की तरफ अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
ये भी पढ़े: Reliance ने जियो फोन 2, गीगा फाइबर, मानसून ऑफर किया लॉन्च, यूजर्स ऐसे उठा सकते हैं लाभ
Jiophone 2 की कीमत
जियो का नया जियोफोन 2 बिकने के लिए 15 अगस्त से उपलब्ध होगा। जियो ने इस फोन की कीमत 2,999 रुपए रखी है और जियो ने मॉनसून ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स अपने किसी भी कंपनी के फीचर फोन को मार्केट में मौजूदा जियोफोन से सिर्फ 501 रुपए में देकर बदल सकते है।
Jiophone 2 के स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने जियोफोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया है। इस फोन में कंपनी ने 512 एमबी रैम के साथ 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है और इसको एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
यह फोन केएआई पर काम करता है और इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया है। अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन के रियर में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और फ्रंट में वीजीए कैमरा दिया है। जियो ने 2000 एमएएच की बैटरी दी है।
अन्य फीचर्स
कंपनी ने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से इस फोन में एलटीई बैंड 3.5.40, 2जी बैंड- 900/1800, वाई-फाई, जीपीएस, एफएम, एनएफसी, VoLTE और VoWiFi जैसे फीचर्स दिए है। कंपनी ने इस फोन में लाउड स्पीकर दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Reliance Reliance AGM 2018 Reliance Industries Mukesh Ambani reliance share price Reliance Jio Phone 2 Reliance Jio fiber Reliance Jio Gigafiber Reliance AGM Reliance Jio Phone 2 Price Reliance Jio Phone 2 Specifications Reliance Jio Phone 2 features रिलांयस एजीएम 2018 मुकेश अंबानी रिलायंस जियोफोन 2