Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Jio के यूजर्स ने 3 महीने में 864 करोड़ जीबी डेटा किया इस्तेमाल, 28 करोड़ के पास पहुंचा यूजर बेस

भारत की टेलीकॉम मार्केट में Relaince Jio के एंट्री के बाद से ही इंटरनेट की खपत तेजी से बढ़ गई है, इसके साथ ही लोगों को कम कीमत में ज्यादा डेटा भी मिल रहा है।

Jio के यूजर्स ने 3 महीने में 864 करोड़ जीबी डेटा किया इस्तेमाल, 28 करोड़ के पास पहुंचा यूजर बेस
X

भारत की टेलीकॉम मार्केट में Relaince Jio के एंट्री के बाद से ही इंटरनेट की खपत तेजी से बढ़ गई है, इसके साथ ही लोगों को कम कीमत में ज्यादा डेटा भी मिल रहा है।

Reliance Jio के नेट प्रॉफिट में हुई 65 प्रतिशत की बढ़त, दिसंबर में हुआ 831 करोड़ का फायदा

इसके चलते है जियो का कस्टमर बेस भी 28 करोड़ के पार पहुंच गया है और इसको लेकर एक रिपोर्ट भी पेश की है। जियो ने जानकारी सांझा की है कि पिछले तीन महीने में जियो से 2.7 करोड़ यूजर्स जुड़े है और तीन महीने में 864 करोड़ जीबी डेटा भी इस्तेमाल किया है।

अगर जियो के एवरेज रेवन्यू यूजर फिगर बीती तिमाही में करीब 130 प्रति माह रहा है और डेटा 10.8 जीबी के साथ कॉल पर यूजर हर महीने 794 मिनट रहा है। बीते फाइनेंशियल ईयर में कंपनी का यूजर बेस करीब 18 करोड़ तक का इजाफा हुआ है।

रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी ने कहा है कि हमारा फोकस है ऐसे प्लेटफॉर्म तैयार करना है, जो कनेक्टिविटी के लिहाज से भारत में हर एक नागरिक तक पहंचे।

बता दें कि बता दें कि जियो गीगा फाइबर के तहत कंपनी यूजर्स को 1Gbps की स्पीड से इंटरनेट प्रदान करेगी। इस सर्विस के तहत कंपनी यूजर्स को एक राउटर के साथ गीगाटीवी सेटअप बॉक्स देगी, जिसके जरिए जियो पूरे देश में 1,110 शहरों के साथ 5 करोड़ घरों तक अपनी पहुंच बढ़ाएगी।

Jio और Idea ने ऑफर किए अपने पोस्ट पेड प्लान, ऐसे उठाएं लाभ

इतना ही नहीं जियो अपने यूजर्स को कम कीमत के डेटा प्लान भी ऑफर कर रहा है, जिसमें डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल की सुविधा शामिल है। वहीं जियो के यूजर्स को भी इससे बहुत फायदा हुआ है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story