Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ग्राहकों के पास है सुनेहरा मौका, सस्ते में खरीद सकते है Redmi Note 6 Pro, जानें कीमत और फीचर्स

चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Xiaomi ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपने स्मार्टफोन्स के दम पर धाक जमा रखी है। इसके साथ कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए Redmi Note 6 Pro की सेल का आयोजन ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर किया है।

ग्राहकों के पास है सुनेहरा मौका, सस्ते में खरीद सकते है Redmi Note 6 Pro, जानें कीमत और फीचर्स
X

चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Xiaomi ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपने स्मार्टफोन्स के दम पर धाक जमा रखी है। इसके साथ कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए Redmi Note 6 Pro की सेल का आयोजन ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर किया है।

अलविदा 2018: Royal Enfield की इस बाइक ने मचाई थी धूम, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

वहीं यह सेल 12 बजे से शुरु हो चुकी है। अगर सेल की संख्या की बात करें तो यह शाओमी की सेल सातवी सेल है। आइए जानते है इस फोन के खास ऑफर्स के बारे में..........

Redmi Note 6 Pro की कीमत

कंपनी ने इस फोन के 4 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 13,999 रुपए रखी है और साथ ही 6 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 15,999 रुपए रखी है। वहीं अगर ग्राहक इस फोन को एक्चेंज करवाते है, तो उन्हें 13,000 रुपए तक का ऑफर मिल सकता है।

अगर ग्राहक इस फोन को एचडीएफसी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदते है, तो ग्राहकों को 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही जियो अपने ग्राहकों को इस फोन की खरीद पर 2400 रुपए का डिस्काउंट देगा।

Redmi Note 6 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने इस फोन में 6.26 इंच की फुलएचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल है। इसके साथ ही इस फोन में कंपनी ने स्नैपड्रैगन 636 का प्रोसेसर दिया है।

शाओमी ने इस फोन में 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी रैम दी है और 64 जीबी स्टोरेज दी है, जिसको माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता हैं।

अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 12 के साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

Technology / HCL खरीदेगी IBM के कुछ चुनिंदा सॉफ्टवेयर, 1.8 अरब डॉलर में होगी डील

कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में 4जी वीओएलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ व जीपीएस जैसे फीचर्स दिए है और साथ ही कंपनी ने इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story