Realme का U1 स्मार्टफोन भारत में होगा लॉन्च, फीचर्स और कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme जल्द ही अपना नया और दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही चीन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने ऐलान कर दिया है कि वे अपना दमदार स्मार्टफोन रियलमी यू1 28 नवंबर 2018 को लॉन्च करेगी।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme जल्द ही अपना नया और दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही चीन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने ऐलान कर दिया है कि वे अपना दमदार स्मार्टफोन रियलमी यू1 28 नवंबर 2018 को लॉन्च करेगी।
ये भी पढ़े: Apple ने ऐप स्टोर से हटाया Whatsapp Stickers ऐप, आईफोन यूजर्स नहीं कर पाएंगे यह फीचर इस्तेमाल
रियलमी यू1 दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जो कि लेटेस्ट मीडियाटेक हीलियो पी70 मोबाइल प्रोसेसर से लेस होगा। यह भी उम्मीद जाताई जा रही है कि इस फोन में दमदार फ्रंट कैमरा फोन हो सकता है।
वहीं दूसरी तरफ चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी शाओमी जल्द ही रेडमी नोट 6 प्रो को लॉन्च करने वाली है।
रियलमी यू1 के स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। फोन में हीलियो पी70 मोबाइल प्लैटफॉर्म और दमदार सेल्फी कैमरा हो सकता है। हीलियो पी70 पिछले हीलियो पी60 प्लैटफॉर्म का अपग्रेडेड प्रोसेसर है।
इसमें एआई फीचर्स और सीपीयू व जीपीयू की अपग्रेडेड टेक्नॉलजी है। मीडियाटेक का दावा है कि लेटेस्ट मोबाइल प्लैटफॉर्म से शानदार परफॉर्मेंस, बेहतर कैमरा फीचर्स, तेज कनेक्टिविटी और ज्यादा बैटरी लाइफ मिलेगी। रियलमी यू1 एक ऐमजॉन इंडिया एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन होगा।
रियलमी यू1 स्मार्टफोन से जुड़ी कोई खबर सामने नहीं आई है। कंपनी इस फोन में हीलियो पी70 मोबाइल प्लैटफॉर्म और दमदार सेल्फी कैमरा दे सकती है।
साथ ही हीलियो पी70 पिछले हीलियो पी60 प्लैटफॉर्म का अपग्रेडेड प्रोसेसर वर्जन है। कंपनी ने इस फोन में एआई फीचर्स और सीपीयू व जीपीयू की अपग्रेडेड टेक्नॉलजी दी है।
मीडियाटेक के अनुसार लेटेस्ट मोबाइल प्लैटफॉर्म से शानदार परफॉर्मेंस, बेहतर कैमरा फीचर्स, तेज कनेक्टिविटी और ज्यादा बैटरी लाइफ दी गई है। रियलमी यू1 स्मार्टफोन ऐमजॉन इंडिया एक्सक्लूसिव के तहत पेश किया जाएगा।
कंपनी का रियलमी यू1 स्मार्टफोन पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले शामिल होगा। स्मार्टफोन के ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने की उम्मीद जाताई जा रही है।
ये भी पढ़े: OnePlus 6T स्मार्टफोन मिल रहा है Free, ऐसे उठाएं Megenta Friday ऑफर का लाभ
बता दें कि हाल ही में रियलमी ने अपने रियलमी 1 और रियलमी 2 स्मार्टफोन्स के लिए ऐंड्रॉयड पाई अपडेट की घोषणा की है। ऐंड्रॉयड पाई अपडेट के साथ दोनों फोन्स में न्यू सिस्टम नेविगेशन, स्मार्ट टेक्स्ट सिलेक्शन, रीडिज़ाइन क्विक सेटिंग, आसान वॉल्यूम कंट्रोल, नया डैशबोर्ड, ऐप टाइमर, नया डू नॉट डिस्टर्ब मोड और विंड डाउन जैसे फीचर्स शामिल है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Realme U1 Realme Smartphones Realme U1 launch realme specifications Realme U1 features Realme U1 price specifications realme u1 price realme u1 specs realme u1 mobile realme u1 gsmarena Tech Guide Technology Gadget News India News रियलमी यू वन रियलमी यू1 कीमत और फीचर्स रियलमी यू1 लॉन्च रियलमी यू1 लॉन्च डेट टेक खबर टैक्नोलॉजी खबर ताजा खबर �