Realme का पहला ''सेल्फीप्रो'' स्मार्टफोन Realme U1 हुआ लॉन्च, फीचर्स उड़ा देंगे होश
स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Realme ने भारत में अपना सबसे बेस्ट और बजट वाला स्मार्टफोन Realme U1 को लॉन्च कर दिया है।

स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Realme ने भारत में अपना सबसे बेस्ट और बजट वाला स्मार्टफोन Realme U1 को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में कई तरह के खास फीचर्स दिए है, जिसमें कैमरा गैमिंग मोड शामिल है।
कंपनी ने इस फोन को यूथ को ध्यान में रखकर बनाया है और साथ ही इस फोन के एज को भी कर्व दिया है। इससे पहले कंपनी ने Realme C1 और Realme 2 को लॉन्च किया था। आइए जानते है इस स्मार्टफोन के बारे में..
Realme U1 की कीमत
कंपनी ने इस फोन को कई रैम वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें 3 और 4 जीबी रैम शामिल है। इस फोन के 3 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 11,999 रुपए है और दूसरे वेरियंट की कीमत 14,499 रुपए है।
इसके साथ ही रियमी यू1 की सेल 5 दिसंबर से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर की जाएगी। इसके साथ ही जियो और एसबीआई भी खास ऑफर्स दे रहे है।
Realme U1 स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने इस फोन में 6.3 इंच की एफएचडी डियूड्रोप स्क्रीन वाला डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 का है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में एआई मास्टर हिलियो पी70 का प्रोसेसर दिया है, जो कि मल्टी कोर और मल्टी थ्रेड एआईयू से लेस है।
साथ ही कंपनी ने इस फोन में 3 और 4 जीबी रैम दी है, जिसमें 32 जीबी और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। जिसको एसडीकार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Realme U1 कैमरा
कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। साथ ही इस कैमरे में स्लो मोशन फीचर भी दिया है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जिसको इंडिया सेल्फीप्रो का नाम दिया है।
Realme U1 कनेक्टिविटी
कंपनी ने इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में 3500 एमएच की बैटरी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Realme U1 Realme U1 Smartphone Realme U1 launch Realme U1 price specifications Realme U1 price Realme U1 price in india Realme smartphones Realme U1 features latest smartphone launch Realme U1 launch date Realme U1 Review Technology Tech Guide Gadget News India News रियलमी यू1 रियलमी यू1 कीमत रियलमी यू1 स्पेसिफिकेशन्स रियलमी यू1 फीचर्स रियलमी यू1 प्राइस इन इंड