Realme के दमदार स्मार्टफोन Realme C1 की सेल शुरू, मिल सकता है डिस्काउंट, जानें फीचर
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने ग्राहकों के लिए अपने दमदार फोन Realme C1 के दो वेरियंट को भारतीय बाजार में उतार दिया हैं।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने ग्राहकों के लिए अपने दमदार फोन Realme C1 के दो वेरियंट को भारतीय बाजार में उतार दिया हैं।
बजट 2019 : पेट्रोल हुआ सस्ता, डीजल के दामों में हुई बढ़ोत्तरी, जानें आज का रेट
Realme C1 के 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज समेत 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध हैं। वहीं, Realme C1 की सेल आज 12 बजें से शुरू हो चुकी है। ग्राहक इस Realme C1 स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते है।
चलिए जानते है Realme C1 की कीमत और फीचर...
Realme C1 की कीमत
Realme के स्मार्टफोन Realme C1 की सेल 12 बजें से शुरू हो चुकी है। अगर रियलमी सी1 की कीमत की बात करें, तो रियलमी सी1 के 16 जीबी वाले वेरियंट की कीमत 7499 रुपए है और दूसरे वेरियंट 32 जीबी वाले वेरियंट की कीमत 8499 रुपए है।
Realme C1 की स्पेसिफिकेशन
1. रियलमी ने रियलमी सी1 में 6.2 इंच का एचडी नॉच डिस्प्ले दिया है और साथ ही 4230 एमएएच की बैटरी दी है।
2. रियलमी ने इस फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया है।
3. रियलमी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 के साथ 2 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल है।
4. रियलमी ने अपने फोन के कैमरे में फोन ब्यूटी मोड, पैनोरमा जैसे खास फीचरिस दिए है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
5. रियलमी का रियलमी सी1 एंड्रोइड ओरियो 8.1 पर काम करता है।
6. कनेक्टिविटी के लिहाज से रियलमी ने रियलमी सी1 में 4जी, 4जी वोल्टी, 3जी और 2 जी को सपोर्ट दिया है।
Skoda अपनी दमदार कार Skoda Octavia vRS Challenge जल्द होगी लॉन्च, सिर्फ 7 सेकेंड में पकड़ेगी 100 की रफ्तार
बता दें कि Realme ने अपने खास स्मार्टफोन Realme C1 को कई कलर वेरियंट में पेश किया है, जिसमें मीरर ब्लैक और अवेलेबल शामिल है। साथ ही रियलमी अपने फोन के साथ केबल, वॉरंटी कार्ड, सिम इजेक्टर टूल, क्विक गाइड के साथ स्क्रीन प्रोटेक्टर भी दे रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Realme Realme C1 Realme C1 Sale Realme C1 New Variants Budget Phone Flipkart Flipkart Sale samsung m20 price in india oppo k1 oppo k1 price in india latest smartphone 2019 realme c1 price realme c1 price in india realme c1 review realme c1 mobile realme c1 3gb ram realme c1 amazon realme c1 phone realme c1 flipkart realme c1 sale date Tech Guide Technology News Gadget News India News Haribhumi Haribhoomi News रियलमी रियलमी सी रियलमी सी