नए साल पर Realme ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 40 लाख से ज्यादा ग्राहकों को जोड़ा
भारत के स्मार्टफोन बाजार में चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Xiaomi ने अपने सस्ते और तकनीक से लैस स्मार्टफोन के दम पर धाक जमा रखी है। इसके साथ ही अब भारत में चीन की एक और स्मार्टफोन कंपनी Realme तेजी से बढ़ रही है।

भारत के स्मार्टफोन बाजार में चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Xiaomi ने अपने सस्ते और तकनीक से लैस स्मार्टफोन के दम पर धाक जमा रखी है। इसके साथ ही अब भारत में चीन की एक और स्मार्टफोन कंपनी Realme तेजी से बढ़ रही है।
इसके साथ ही Realme ने भारत के बाजार में सिर्फ 7 महीने में 40 लाख से ज्यादा ग्राहकों को जोड़ा है और इस लक्ष्य को हासिल किया है। Realme ने इस जानकारी को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
अगर इनकमिंग कॉल को करना हैं शुरू, तो Airtel के स्मार्ट और सस्ते डेटा प्लान करवाएं रिचार्ज
कंपनी ने करीब चार स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, जिसको ग्राहकों ने पसंद भी बहुत किया है। वहीं दूसरी ओर कंपनी ऑफ लाइन मार्केट में कदम जमाने को एकदम तैयार है।
Realme ने इस उपलब्धि को हासिल करते हुए अपने ट्विट में कहा है कि हमारी नए साल की शुरूआत बहुत अच्छी हुई है। हमे यह ऐलान करते हुए खुशी हुई है कि रियलमी के साथ 40 लाख लोग शामिल हुए है और आपके प्यार के लिए धन्यवाद करते है।
आगे कंपनी ने कहा है कि हम 2019 में बड़े के साथ बेहतर होने की कामना करते है।
इस वीक की शुरुआत में ही कंपनी ने कहा है कि वह देश के 20,000 रिटेल आउटलेट के साथ पार्टनरशिप कर रही है, ताकि इस साल 150 शहरों में अपने बिजनेस को आगे बड़ा सके। रियलमी ने कहा है कि कंपनी के ऑफलाइन रिटेलर्स को 'रियल पाटनर्स' नाम से जाने जाएंगे। जो ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देंगे।
रियलमी के रिटेल आउटलेट पर कंपनी की तरफ से लॉन्च किए गए सभी मॉडल सेल के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे। साथ ही कंपनी ने हाल में ही रियलमी यू1 स्मार्टफोन लॉन्च किया था।
इस स्मार्टफोन में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है और कंपनी ने इस स्मार्टफोन की 11,999 रुपए से शुरुआती कीमत रखी है। फोन में हीलियो पी 70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही कंपनी ने इस फोन में 3 और 4 जीबी रैम वाले वेरियंट को पेश किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Realme Oppo Sub Brand Relame 4 Million Customers 4 Million Customers Milestone realme 2 realme c1 realme u1 realme 2 pro realme 1 realme 2 price realme a1 realme 2 realme c1 realme u1 realme 2 pro realme 1 realme 2 price realme 2 pro price realme 2 price realme u1 price realme a1 realme 2 flipkart realme 2 pro price in india realme 3 realme c1 price realme phone realme mobile realme 3 pro realme 2 mobile realme buds realme 2 price in india Technology Gadget News India News Haribhoomi Haribhoomi