खुशखबरी: अब सिर्फ 799 रुपए में खरीद सकते है 8,000 रुपए का RealMe C1 स्मार्टफोन, ऐसे उठाएं लाभ
स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Realme ने हाल ही के दिनों में अपने बेस्ट स्मार्टफोन Realme C1 को लॉन्च किया था, साथ ही इस फोन के दाम में बढ़ौतरी की गई थी।

स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Realme ने हाल ही के दिनों में अपने बेस्ट स्मार्टफोन Realme C1 को लॉन्च किया था, साथ ही इस फोन के दाम में बढ़ौतरी की गई थी देश की दिग्गज ई-कॉमर्स Flipkart पर इस फोन की बंपर सेल शुरू हो चुकी है, जो कि 12 बजे से शुरू हो जाएगी।
ग्राहक इस फोन को इस सेल के दौरान 7,999 रुपए में खरीद सकते है।
ये भी पढ़े: Chhath Puja 2018: रेलवे छत्तीसगढ़ के यात्रियों को दे रही है खास सुविधाएं, जानें सबकुछ
RealMe C1 स्मार्टफोन पर ऑफर्स
कंपनी इस फोन की सेल पर खास ऑफर्स दे रही है, साथ ही इस फोन के लिए केस कवर के साथ स्क्रीन प्रोटेक्टर दे रही है। वहीं इस फोन पर 7,200 रुपऐ का एक्सचेंज ऑफर दे रही है।
RealMe C1 स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 6.2 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसमें नॉच का फीचर भी शामिल है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।
रियलमी ने इस फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया है।
अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
ये भी पढ़े: ये हैं Airtel और Jio के बेस्ट डेटा प्लान्स, जानें कैसे उठाएं लाभ
कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया है और साथ ही इस फोन में 4230 एमएएच की बैटरी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Flipkart RealMe C1 RealMe C1 Flash Sale Flipkart Sale RealMe Smartphones RealMe C1 price specifications RealMe C1 price in india realme c1 mobile realme c1 sale date realme c1 next sale flipkart seller flipkart customer number flipkart mobile flipkart plus flipkart affiliate Tech guide Technology Gadget News India News फ्लिपकार्ट रियलमी सी1 रियलमी सी1 फ्लैश सेल रियलमी सी1 कीमत रियलमी सी1 स्पे�