Realme 3 स्मार्टफोन का लुक हुआ लीक, जानें कैसा दिखेगा ये फोन
भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme 3 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले कंपनी ने Realme 1, Realme 2, Realme 2 Pro, Realme C1, Realme U1 स्मार्टफोन लॉन्च किए थे।

भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme 3 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले कंपनी ने Realme 1, Realme 2, Realme 2 Pro, Realme C1, Realme U1 स्मार्टफोन लॉन्च किए थे।
अगर आपको भी मिल रहे है 100 और 500 रुपए के नकली नोट, तो ऐसे करें पहचान, नहीं होगा नुकसान
लेकिन रियलमी 3 को लेकर एक जानकारी लीक हुई है, जिसमें फोन के डिजाइन की जानकारी मिली है। इसके साथ ही रियलमी अपने नए फोन के साथ कई नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर सकता है। चलिए जानते है रियलमी 3 की लीक जानकारी के बारे में....
Realme 3 की लीक जानकारी
लीक जानकारी के अनुसार, रियलमी ने इस फोन के बैक में डायमंड बैक पैटर्न का डिजाइन दिया है। रियलमी 3 के बैक में हायमंड डिजाइन समेत वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेट भी दिया है।
लेकिन इस डिजाइन को नया नहीं कहा जा सकता है और कंपनी का कहना है कि यह डिजाइन शानदार है। कंपनी ने इस फोन के बॉटम में 3.5 एमएम जैक दिया है।
इसके साथ ही रियलमी के सीईओ माध्व सेठ ने फ्लिम गली बॉय स्टाइल में रियरली के नए फोन के टीजर में रैप किया था। यह भी माना जा रहा है कि रियलमी के सीईओ माध्व सेठ को फ्लिम गली बॉय बहुत पसंद आई है। इस टीजर हाल ही के दिनों में ट्विटर पर शेयर किया गया था।
पुलवामा हमले के बाद बॉर्डर के इन इलाकों में नहीं एक्टिव है पाकिस्तानी सिम कार्ड
Realme 3 की स्पेसिफिकेशन
रियलमी अपने फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकती है और यह फोन रेडमी नोट 7 को कड़ी चुनौती दे सकता है। रियलमी अपने फोन में चार्जिंग के लिए VOOC फास्ट चार्जिंग की तकनीक दे सकती है, साथ ही इसकी कीमत 15,000 रुपए तक हो सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Realme 3 Realme 3 Smartphone Realme Realme Smartphone Realme 3 Launch Realme 3 Launch Date realme 3 specs realme 3 pro launch date realme 3 pro price in india realme 3 gsmarena realme 3gb ram realme 3 pro gsmarena realme 32gb realme 3 features realme 3 news realme 3 pro features realme 3 price in india flipkart realme 3 diamond cut v15 pro price mi 9 price in india samsung galaxy s10 plus price in india samsung s10 plus price in india nokia 8.1 price realme 3 m30 samsung price in ind