Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Realme 1 हुआ लॉन्च, शुरू हुई पहली सेल आज, जानें कहा पर मिल रहा है फोन

भारत में शुक्रवार को ओप्पो के सब ब्रांड रियलमी 1 स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो चुकी है, इसके साथ ही यह स्मार्टफोन पिछले हफ्ते ही लॉन्च हो चुका है। कंपनी ने इस फोन को एक मिड-रेंज के स्मार्टफोन को बनाया है, इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि इस फोन सीधी टक्कर शाओमी के रेडमी नोट 5 से हो सकती है।

Realme 1 हुआ लॉन्च, शुरू हुई पहली सेल आज, जानें कहा पर मिल रहा है फोन
X

भारत में शुक्रवार को ओप्पो के सब ब्रांड रियलमी 1 स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो चुकी है, इसके साथ ही यह स्मार्टफोन पिछले हफ्ते ही लॉन्च हो चुका है। कंपनी ने इस फोन को एक मिड-रेंज के स्मार्टफोन को बनाया है, इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि इस फोन सीधी टक्कर शाओमी के रेडमी नोट 5 से हो सकती है।

वहीं इस फोन के तीन वेरियंट है, इसका सबसे पावरफुल वेरियंट 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी के इंटरनल स्टोरेज दिया है। इसके साथ रियलमी 1 एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन पर बिकने के लिए तैयार है और यह मेड इन इंडिया का प्रोडक्ट है।

ये भी पढ़े: Jio Nokia और Samsung पछाड़कर दुनिया में बना सबसे ज्यादा बिकने वाला फीचर फोन

भारत में Realme 1 की कीमत और ऑफर

रियलमी 1 पहली बार सेल के लिए अमेजन इंडिया पर बिकने के लिए तैयार है और साथ ही सेल के लिए इस फोन के दो वेरियंट को उतारा गया है। एक वेरियंट 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है और साथ ही दूसरा वेरियंट 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है।

वहीं इस फोन दो कलर वेरियंट में उपलब्ध है जिसमें ब्लैक और सोलर रेड रंग शामिल है। कंपनी इस फोन के पहले वेरियंट की कीमत 8,990 रुपये रखी है वहीं दूसरे वेरियंट की13,990 रुपये रखी है। वहीं Jio के साथ इस फोन पर 4,850 रुपये का फायदा दिया जा रहा है।

साथ ही Realme 1 पर बिना ब्याज वाली ईएमआई के साथ भी खरीदा जाएगा। एसबीआई ग्राहकों को 5 फीसदी का कैशबैक भी मिलेगा। साथ में मुफ्त केस और स्क्रीन प्रोटेक्टर भी ग्राहक को दिए जाएंगे।

Realme 1 स्पेसिफिकेशन

अप्पो के सब ब्रांड रियलमी के Realme 1 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर कलरओएस 5.0 पर चलता है। कंपनी ने इस फोन में 6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया है। वहीं स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 84.75% है।

कंपनी ने इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। इस फोन में 3 जीबी के साथ 4 जीबी और 6 जीबी रैम वेरिएंट विकल्प में आया है। फोन में डुअल कोर एआई स्पेसिफिक चिप भी दी गई है।

कैमरा

कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो एलईडी फ्लैश के साथ है। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। कैमरे को मदद मिलेगी एआई ब्यूटी 2.0 फीचर की, जिसके यूज़र को बेहतर अनुभव देने का दावा किया है।

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक है, फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया है। स्टोरेज विकल्प में Realme 1 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट में आया है। वहीं स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।

ये भी पढ़े: VIVO X21 UD 29 मई को होगा लॉन्च, Oneplus 6 को देगा कड़ी टक्कर, जाने इसके फीचर्स

कनेक्टिविटी के लिहाज़ से Realme 1 डुअल 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है। कंपनी इस स्मार्टफोन में 3410 एमएएच की बैटरी दी है। इस स्मार्टफोन का कुल वज़न 158 ग्राम है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story