Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

राखी पर बहन को गिफ्ट करें 10 हजार से कम कीमत वाले ये बेहतरीन स्मार्टफोन

रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते के त्योहार के साथ परिवार में खुशिया भी लेकर आता है। इस त्योहार को खास बनाने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियां अपने सभी प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दे रही है और स्मार्टफोन्स पर भी बड़ी छूट दी जा रही है।

राखी पर बहन को गिफ्ट करें 10 हजार से कम कीमत वाले ये बेहतरीन स्मार्टफोन
X

रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते के त्योहार के साथ परिवार में खुशिया भी लेकर आता है। इस त्योहार को खास बनाने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियां अपने सभी प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दे रही है और स्मार्टफोन्स पर भी बड़ी छूट दी जा रही है।

अगर आप भी इस त्योहार को खास बनाना चाहते है तो हम आपको 10,000 रुपए से कम कीमत वाले स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे, जो कि आप अपनी बहन को गिफ्ट कर सकते है। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में.......

ये भी पढ़े: Best Smartphones 2018: Xiaomi Poco F1 दे रहा OnePlus 6 को टक्कर, जानें कौन सा है बेस्ट

Mi Redmi 5

शाओमी ने इस फोन की कीमत 8,999 रुपए रखी है। कंपनी ने इस फोन में 5.7 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। कंपनी ने इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया है और साथ ही कंपनी ने इस फोन में 3 जीबी की रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन के रियर में 1 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और साथ ही इस फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जो कि एलईडी फ्लैश लाइट से लैस है।

कंपनी ने इस फोन में 3300 एमएच की बैटरी दी है। साथ ही कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने इस फोन में 4 वीओएलटीई, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, हॉट स्पोट जैसे फीचर्स दिए है। साथ ही इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिए है।

Honor 7C

हॉनर ने इस फोन की कीमत 9,999 रुपए रखी है। कंपनी ने इस फोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1440 पिक्सल है। कंपनी ने इस फोन में क्वालकॉम ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया है और साथ ही यह फोन एंड्रोइड 8.0 ओरियो पर काम करता है। कंपनी ने इस फोन में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कंपनी ने इस फोन में डु्अल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

Mi Redmi Y2

शाओमी ने इस फोन की कीमत 9,999 रुपए रखी है। कंपनी ने इस फोन में 5.99 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है। कंपनी का यह फोन एंड्रोइड ओरियो पर काम करता है। कंपनी ने इस फोन में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कंपनी ने इस फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 12 के साथ 5 मेगापिक्सल सेंसर शामिल है। साथ ही कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। कंपनी ने इस फोन में 3080 एमएएच की बैटरी दी है।

Samsung On7 Pro

सैमसंग ने इस फोन की कीमत 7,999 रुपए रखी है। कंपनी ने इस फोन में 5.5 इंच की टीएफटी डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल है। कंपनी का यह फोन एंड्रोइड 6.0 ओरियो पर चलता है। कंपनी ने इस फोन में 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़े: Voadafone ने 159 रुपए का डेटा प्लान किया लॉन्च, मिलेगी अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा, देगा Jio और Airtel को टक्कर

कंपनी ने इस फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और साथ ही कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story