Big-B से भी ज्यादा लग्जरी कारों में घूमते हैं रजनीकांत, ऐसा है कार और बाइक्स का कलेक्शन
Rajinikanth बॉलीवुड के साथ टॉलीवुड यानी साउथ फ्लिम इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय एक्टर है, इसके साथ ही पूरे भारत में रजनीकांत को पसंद किया जाता है और इसके साथ ही इनकी फिल्म्स को लोग बहुत पसंद करते है।

Rajinikanth Birthday
रजनीकांत (Rajinikanth) बॉलीवुड के साथ टॉलीवुड यानी साउथ फ्लिम इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय एक्टर है, इसके साथ ही पूरे भारत में रजनीकांत को पसंद किया जाता है और इसके साथ ही इनकी फिल्म्स को लोग बहुत पसंद करते है। वहीं साउथ इंडिया में तो रजनीकांत को भगवान की तरह पूजा जाता है। 12 दिसंबर 2018 के दिन रजनीकांत अपना 67वां जन्मदिन मानाएंगे (Rajinikanth Birthday) और साथ ही उनके फेंस को भी इस दिन का बेसबरी से इंतजार है। आज हम आपको बताने जा रहे है कि सुपरस्टार रजनीकांत किस कार और बाइक का करते हैं इस्तेमाल।
आइए जानते है इस बारे में...
Chevrolet Tavera
सुपरस्टार रजनीकांत की यह कार उनकी पसंदीदा कार्स में से एक है। इसके साथ ही रजनीकांत इस कार को काफी ज्यादा पसंद करते है। यह कार एक कॉमपेक्ट एसयूवी है और साथ ही इस कार का इंजन भी दमदार है। वहीं इस कार की कीमत 7 लाख रुपए से लेकर 11 लाख रुपए तक है। इसके साथ ही रजनीकांत को यह कार बेहद ही पसंद है।
Premier Padmini Fiat
रजनीकांत ने इस कार को 1980 के दशक में खरीदा था और तब से लेकर अब तक यह कार उनके पास है। सुपरस्टार रजनीकांत को यह कार बहुत ज्यादा पसंद है और 80 के दशक में इस कार की मांग भी बहुत ज्यादा थी। यह कार 15 केएमपीएल का माइलेज देती है और यह कार 1970 बनी थी।
Honda Civic
रजनीकांत को अपनी यह कार भी बहुत पसंद है। इसके साथ ही इस कार का इंजन बहुत ही दमदार है और यह कार राइडर को स्मूथ राइडड देती है। इस कार के कई मॉडल्स है, जो कि बहुत ही लोकप्रिय है।
Toyota Innova MPV
जब यह कार आई थी, तब रजनीकांत ने इस कार को खरीदा था। इस कार में 5 डोर वेगन लुक दिया है और साथ ही कंपनी ने इस कार में दमदार इंजन भी दिया है। वहीं लोगों ने इस कार पसंद किया है। जैसे लोग रजनीकांत को पसंद करते है।
Suzuki Intruder M1800 RZ
यह बाइक रजनीकांत की पसंदीदा बाइक्स में एक है। रजनीकांत की इस बाइक कीमत 16 लाख रुपए से लेकर 16.54 लाख तक है। इसके साथ ही कंपनी ने इस बाइक में 1783 सीसी का इंजन दिया है और साथ ही इसका इंजन 127 बीएचपी के साथ 6200 आरपीएम का टॉर्क जनरेट करता है।
अलविदा 2018: One Plus ने One Plus 6T को किया लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
Suzuki Hayabusa
इतना ही नहीं रजनीकांत को बाइक्स को भी बहुत शॉक है। उन्होंने सुजुकी की हायाबुजा को खरीदा था और इस बाइक की कीमत को जानकर हैरान रह जाएंगे। सुजुकी की इस बाइक की कीमत 13 लाख से शुरू होकर 14 लाख रुपए है।
कंपनी ने इस बाइक में 1340 सीसी का इंजन दिया है और इस बाइक की टॉप स्पीड 312 किलोमीटर प्रति सेकेंड है। साथ ही इस बाइक में डबल डिस्क ब्रेक दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Rajinikanth Rajinikanth Birthday Happy Birthday Rajinikanth Super Star Rajinikanth Rajinikanth Bikes Rajinikanth Cars Rajinikanth Car Collection Rajinikanth Bike Collection Rajinikanth Happy Birthday Rajinikanth Rajinikanth Birthday rajinikanth age rajinikanth movie rajinikanth 2.0 rajinikanth daughters rajinikanth wife rajinikanth net worth rajinikanth new movie rajinikanth film rajinikanth son rajinikanth temple rajinikanth biography hindi Chevrolet Tavera Honda Civic Toyota Innova MPV Suzuk