रेल यात्रियों को मोदी सरकार का तोहफा, फ्री में कर पाएंगे इंटरनेट का इस्तेमाल
मोदी सरकार के ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान को गति देने के लिए भारतीय रेलवे भी अपनी गतिविधियों व प्रणालियों को ऑनलाइन करने की मुहिम में जुटा है।

मोदी सरकार के ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान को गति देने के लिए भारतीय रेलवे भी अपनी गतिविधियों व प्रणालियों को ऑनलाइन करने की मुहिम में जुटा है। इसी मुहिम के तहत यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 700 करोड़ रुपये की एक योजना तैयार की है, जिसमें देश के तमाम रेलवे स्टेशनों को इंटरनेट की वाईफाई सुविधा से जोड़ा जाएगा।
रेल मंत्रालय के अनुसार दो साल पहले रेलवे ने देश के प्रमुख 400 रेलवे स्टेशनों को चरणबद्ध तरीके से वाईफाई इंटरनेट की सुविधा से लैस करने के तहत दो सौ से ज्यादा स्टेशनों पर इस फैसले को लागू किया गया है।
यह भी पढ़ें- 15 दिनों की जबरदस्त बैट्री बैकअप के साथ लॉन्च हो रहा है ये देसी स्मार्टफोन, जानें कीमत एवं फीचर्स
Moving towards a New Digital India: Indian Railways extends internet service to 53 rural stations through WiFi hotspots. Also, 7 more railway stations provided with superlative WiFi service taking the number to 257 stations. Complete list is available on https://t.co/jZlXrgvvLx pic.twitter.com/3o6kiL6fkN
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) January 2, 2018
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक बैठक के दौरान कहा कि रेलवे बोर्ड से विचार विमर्श के बाद देशभर के सभी साढ़े आठ हजार बड़े-छोटे रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा मुहैया कराने वाली योजना को अंतिम रूप दिया गया है। इस योजना को लागू करने के लिए 700 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान लगाया गया है।
भारतीय रेलवे पहले ही 216 बड़े स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा प्रारंभ कर चुका है। विश्वभर में इंटरनेट जैसी अत्याधुनिक प्रक्रिया के रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनने के कारण रेलवे ने इस योजना को देशभर के तमाम रेलवे स्टेशनों पर लागू करने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें- LED बल्ब की गुणवता की पहचान ऐसे करें, सरकार ने जारी की गाइडलाइन्स
रेलवे स्टेशनों की पहचान
रेलवे के अनुसार यात्रियों को मुफ्त में वाईफाई सेवा मुहैया कराने के लिए शुरूआत में 1200 स्टेशनों पर तत्काल योजना को लागू करने का निर्णय लिया गया है। जबकि 7 हजार 300 ऐसे रेलवे स्टेशनों को चिन्हित किया गया, जहां रेल यात्रियों के साथ ग्रामीण और सुदूर इलाकों के स्थानीय लोगों को भी यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
रेलवे के सूत्रों ने बताया कि ग्रामीण इलाकों के रेलवे स्टेशनों में वाई-फाई के अलावा कियोस्क मशीनों की व्यवस्था भी की जाएगी, जहां बिलों का भुगतान करने जैसी दूसरी डिजिटल बैंकिंग, आधार अपडेट जैसी सेवाएं भी मुहैया हो सकेंगी।
‘नई ऑनलाइन विक्रेता पंजीयन प्रणाली’ शुरू
भारतीय रेलवे ने मंगलवार को रेलवे की प्रणालियों और प्रक्रियाओं को डिजिटल और पारदर्शी बनाने की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल की अनुसंधान इकाई-अनुसंधान डिजाइन व मानक संगठन ने नई ऑनलाइन विक्रेता पंजीयन प्रणाली का शुभारंभ किया। केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा आरडीएसओ की कार्य प्रणाली की समीक्षा के पश्चात यह नई प्रणाली विकसित की गई है।
नई प्रणाली के अंतर्गत पंजीयन के लिए कई बदलाव किये गये है, जैसे आम लोगों की जानकारी तक पहुंच, निश्चित समयावधि में प्रक्रिया पूर्ण करना, प्रक्रियाओं को सरल बनाना, पूरे साल भर पंजीयन की सुविधा, आरडीएसओ वेबसाइट पर जानकारियों की उपलब्धता, सभी स्तरों पर निरंतर निगरानी, ऑनलाइन आंकड़ों का निरंतर अद्यतन, वेबसाइट के उपयोग में आसानी से कामकाज किया जा सके।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App