Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

रेलवे दे रहा है फ्री में यात्रा करने का मौका, ये है स्कीम

रेलवे ने कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए एक नया स्कीम लेकर आया है।

रेलवे दे रहा है फ्री में यात्रा करने का मौका, ये है स्कीम
X

1 नवंबर से रेलवे ने कुछ एक्सप्रेस गाड़ियों की स्पीड में बढ़ोत्तरी करके, उसे सुपरफास्ट बना कर यात्रियों को सुविधा देने का काम किया है। इसी तरह रेलवे ने कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए एक नया स्कीम लेकर आया है।

इस स्कीम के तहत अगर कोई यात्री ऑनलाइन पेमेंट मोड या ऐप से टिकट बुक करता है तो रेलवे टिकट बुक करने पर 100 प्रतिशत तक कैश-बैक देने जा रहा है।

यह भी पढ़ें- अब दुर्घटना में नहीं गवानी पड़ेगी जान, यह है सरकार का नया फैसला

रेलवे के इस पहल से अब कोई भी यात्री फ्री में यात्रा कर सकता है। रेलवे के इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको टिकट केवल भीम ऐप से बुक करना पड़ेगा। इस ऐप से बुक करने पर अब रेलवे कुल 5 लकी यात्रियों के टिकट का पैसा लौटा देगी।

क्या है योजना

रेलवे की इस योजना के तहत यदि आपने भीप ऐप से टिकट बुक कराया है तो ही आपको यह फायदा मिल सकता है। इस स्कीम का लकी ड्रॉ रेलवे की तरफ से नवंबर में किया जाएगा।

इसमें भीम से टिकट बुक कराने वाले पांच यात्रियों को लॉटरी के माध्यम से पुरस्कार देने की योजना है। जिन पांच यात्रियों का नाम ड्रॉ के जरिए आएगा, उन्हें रेलवे की तरफ से उनके मनपसंद स्थान की फ्री में यात्रा कराई जाएगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story