Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पुलवामा आतंकी हमला : पुलवामा शहीदों को इन खास Whatsapp Status से दें अंतिम विदाई

14 फरवरी 2019 के काले दिन से लेकर आज के दिन तक भारत माता ने अपने 40 से ज्यादा सपूतों को खो दिया है। इन 40 से ज्यादा जवानों ने अपनी मातृभूमि के लिए हस्ते-हस्ते जान दें दी और किसी भी चीज की परवाह नहीं की। पुलवामा आतंकी हमले में कितने लोगों ने अपने बेटे खो दिए, कितनी पत्नियों के सुहाग उजड़ गए और यहां तक की कितने बच्चों के सिर से पिता का साया हट चुका है।

पुलवामा आतंकी हमला : पुलवामा शहीदों को इन खास Whatsapp Status से दें अंतिम विदाई
X

Pulwama Terrorist Attack

14 फरवरी 2019 के काले दिन से लेकर आज के दिन तक भारत माता ने अपने 40 से ज्यादा सपूतों को खो दिया है। इन 40 से ज्यादा जवानों ने अपनी मातृभूमि के लिए हस्ते-हस्ते जान दें दी और किसी भी चीज की परवाह नहीं की। पुलवामा आतंकी हमले में कितने लोगों ने अपने बेटे खो दिए, कितनी पत्नियों के सुहाग उजड़ गए और यहां तक की कितने बच्चों के सिर से पिता का साया हट चुका है।

लेकिन इन सब के बावजूद पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार वालों को उन पर नाज़ है और साथ ही पूरा देश उनके साथ खड़ा है। आज पूरा भारत गम में है और सभी की आंखे नम है। लेकिन सभी देशवासियों को हमारे अमर जवानों पर नाज़ है। आज इस दुखभरी घड़ी में हम आपके लिए कुछ चुनिंदा और खास Whatsapp Status लेकर आए है, जिनके जरिए आप पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को भावभीनी अंतिम विदाई दे सकते हैं।

हरिभूमि की टीम भी आज पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को अपने इन खास Whatsapp Status श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Pulwama Terrorist Attack / पुलवामा आतंकी हमला

1. दे सलामी इस तिरंगे को,

जिस से तेरी शान हैं,

सर हमेशा ऊँचा रखना इसका

जब तक दिल में जान हैं। Pulwama Terrorist Attack

Pulwama Terrorist Attack / पुलवामा आतंकी हमला

2. ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,

मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,

नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,

मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता। Pulwama Terrorist Attack

Pulwama Terrorist Attack / पुलवामा आतंकी हमला


3. आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे

शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे

बची हो जो एक बूंद भी लहू की

तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे। Pulwama Terrorist Attack

Pulwama Terrorist Attack / पुलवामा आतंकी हमला

4. खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,

मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,

करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,

तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है। Pulwama Terrorist Attack

Pulwama Terrorist Attack / पुलवामा आतंकी हमला

5. कुछ नशा तिरंगे की आन का है,

कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,

हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,

नशा ये हिंदुस्तान की शान का है। Pulwama Terrorist Attack

Pulwama Terrorist Attack / पुलवामा आतंकी हमला

6. ना किसी एक जात के लिए ना किसी एक धर्म के लिए ना किसी लालच से ना किसी डर से,

बस जिद्द सिर्फ एक कि मेरी भारत माँ आजाद हो सके,

और हर एक भारत वासी आज़ाद भारत में आजादी से खुली सांस ले सके,

शत शत नमन है ऐसे आज़ादी के दीवानों को। Pulwama Terrorist Attack

Pulwama Terrorist Attack / पुलवामा आतंकी हमला

7. भारत माता के इन सपूतो के ऋणी हैं हम भारतवासी,

अपने दिलो मे आपको हमेशा जिंदा रखेंगे और,

आने वाली नसलों को तुम्हारे बलिदान की गाथा सुनाते रहेंगे। Pulwama Terrorist Attack

Pulwama Terrorist Attack / पुलवामा आतंकी हमला

8. एक सैनिक ने क्या खूब कहा है,

किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूं,

मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूं,

मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत मां,

मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूं। Pulwama Terrorist Attack

Pulwama Terrorist Attack / पुलवामा आतंकी हमला

9. फ़ौजी की मौत पर परिवार को दुःख कम और गर्व ज्यादा होता हैं,

ऐसे सपूतो को जन्म देकर माँ का कोख भी धन्य हो जाता हैं.

जिसकी वजह से पूरा हिन्दुस्तान चैन से सोता हैं,

कड़ी ठंड, गर्मी और बरसात में अपना धैर्य न खोता हैं। Pulwama Terrorist Attack

Pulwama Terrorist Attack / पुलवामा आतंकी हमला

10. अपना घर छोड़ कर, सरहद को अपना ठिकाना बना लिया,

जान हथेली पर रखकर, देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया। Pulwama Terrorist Attack

Pulwama Terrorist Attack / पुलवामा आतंकी हमला

Pulwama Terrorist Attack / पुलवामा आतंकी हमला

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story