Pulwama Terrorist Attack: पुलवामा शहीदों की मदद के लिए सबसे सेफ ऑप्शन
पुलवामा आतंकी हमला भारत में अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला है। पुलवामा आतंकी हमले में भारत माता ने अपने 45 से ज्यादा वीर सपूतों को खो दिया हैं। पूरे भारत में पुलवामा आतंकी हमले से आक्रोश की स्थिति पैदा हो गई है और अब भारत की जनता भारत सरकार से कायर पाकिस्तान समेत उसके पाले हुए आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रही हैं।

Pulwama Terrorist Attack
पुलवामा आतंकी हमला भारत में अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला है। पुलवामा आतंकी हमले में भारत माता ने अपने 45 से ज्यादा वीर सपूतों को खो दिया हैं। पूरे भारत में पुलवामा आतंकी हमले से आक्रोश की स्थिति पैदा हो गई है और अब भारत की जनता भारत सरकार से कायर पाकिस्तान समेत उसके पाले हुए आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रही हैं।
पुलवामा आतंकी हमला: इन खास Whatsapp Status से दें अमर हुए शहीदों को श्रद्धांजलि
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार वालों पर इस समय दुखों का पहाड़ तोड़ पड़ा है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें शहीदों पर नाज़ है। वहीं, अब देश की दिग्गज हस्तियां और साथ ही बड़ी कंपनियां भी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार की मदद करने के लिए सामने आई हैं।
Reliace Foundation और Paytm जैसी कंपनियां शहीद जवानों के परिवार की मदद के लिए आगे आई है। आज हम आपको बतानें जा रहे है कि आप पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार के मदद इन प्लेटफॉर्म के जरिए कर सकते है। चलिए जानते है इसके बारे में.....
अगर आपको भी पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवार की मदद करनी है, तो आपको इसके लिए अपने पेटीएम अकाउंट पर जाना होगा। पेटीएम ने अपने ऐप में सीआरपीएफ फंड के नाम से एक ऑप्शन दिया है, जिसपर आप भी जाकर शहीद हुए जवानों के परिवार के लिए डोनेट कर सकते है।
इस लिंक पर जाकर आप शहीदों की मदद कर सकते है: https://paytm.com/
वहीं दूसरी तरफ पूरे देश में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार की मदद करने के लिए डोनेशन कैंपेन चलाए जा रहे है, जिसमें आप आसानी शहीदों के परिवार की मदद कर सकते है।
ऐसी ही एक वेबसाइट है Milaap जिसपर ज्यादातर लोग सीआरपीएफ जवानों के परिवार की मदद कर रहे हैं। चलिए आपको बताते इसके बारे में....
जब आप मिलाप की वैबसाइट पर जाएंगे, तो आपको नीचे की तरफ कई सारे डोनेशन कैंपेन डोनेशन कैंपेन दिखाई देंगे। जिनपर जाकर आप शहीदों के परिवार की मदद कर सकते है।
1. पहला कैंपेन CRPF - Country Respects Powerful Armed Forces के नाम से है। इसपर जाकर भी अपने हिसाब से जवानों की परिवार के लिए डोनेट कर सकते है।
2. दूसरा कैंपेन Contribute to the Families of CRPF Jawans Martyred in Pulwama Attack के नाम से है। इस कैंपेन का लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा फंड जमा हो सकें, जिससे जल्द से जल्द उनके परिवार की मदद की जा सकें।
Pulwama Attack Pics : दुनियाभर में रहा पाकिस्तान का विरोध, ये रही चुनिंदा तस्वीरें
3. तीसरा कैंपेन Support Pulwama Martyr Soldier Families: An IIM Alumni Initiative के नाम से चल रहा है। इस कैंपेन के जरिए आप अपने जवानों के लिए डोनेट कर सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Pulwama Terrorist Attack Pulwama Terror Attack Pulwama Terror Attack Martyrs CRPF CRPF Soilders Martyrs Soilders Pulwama Attack Martyrs Jammu Kashmir Indian Army Indian Government Narendra Modi Modi Government Indian Army Soilders Pakistan Terrorist India Pulwama Terrorist Attack Help Martyrs Martyrs Helping Fund donation martyrs Paytm Milaap crpf Donation crpf donation collection crpf donation website crpf donation app crpf donation site crpf donation account Technology Gadget N