पुलवामा आतंकी हमला : आप भी शहीद जवानों को Whatsapp Status लगाकर करें याद
कायर पाकिस्तान और उसके पाले हुए जैश-ए-मोहम्मद गुट के आतंकियों ने पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम दिया है। पुलवामा आतंकी हमले में भारत माता ने 45 से ज्यादा अपने बेटों को खो दिया है। पाकिस्तान और आतंकियों ने कई सारे परिवार के सपनों को चक्नाचूर कर दिया है और साथ ही उनके जीने की वजह तर एक झटके में छीन ली है।

Pulwama Terror Attack
कायर पाकिस्तान और उसके पाले हुए जैश-ए-मोहम्मद गुट के आतंकियों ने पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम दिया है। पुलवामा आतंकी हमले में भारत माता ने 45 से ज्यादा अपने बेटों को खो दिया है। पाकिस्तान और आतंकियों ने कई सारे परिवार के सपनों को चक्नाचूर कर दिया है और साथ ही उनके जीने की वजह तर एक झटके में छीन ली है। लेकिन इस सबके बावजूद पाकिस्तान और आतंकी परिवार के साथ भारत का हौसला नहीं तोड़ पाए है। पुलवामा आतंकी हमले ने भारत के जवान शहीद हो गए है, इस वजह से पूरे देश में गुस्से की लहर चल रही है और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। आज हम आपके लिए पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को याद में कुछ ऐसे Whatsapp Status लेकर आए है, जिनको आप अपने अकाउंट पर लगाकर श्रद्धांजलि दे सकते है...
Pulwama Terror Attack / पुलवामा आतंकी हमला
1. दे सलामी इस तिरंगे को,
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं। Pulwama Terror Attack
Pulwama Terror Attack / पुलवामा आतंकी हमला
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता। Pulwama Terror Attack
Pulwama Terror Attack / पुलवामा आतंकी हमला
3. आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी लहू की
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे। Pulwama Terror Attack
Pulwama Terror Attack / पुलवामा आतंकी हमला
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है। Pulwama Terror Attack
Pulwama Terror Attack / पुलवामा आतंकी हमला
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है। Pulwama Terror Attack
Pulwama Terror Attack / पुलवामा आतंकी हमला
बस जिद्द सिर्फ एक कि मेरी भारत माँ आजाद हो सके,
और हर एक भारत वासी आज़ाद भारत में आजादी से खुली सांस ले सके,
शत शत नमन है ऐसे आज़ादी के दीवानों को। Pulwama Terror Attack
Pulwama Terror Attack / पुलवामा आतंकी हमला
अपने दिलो मे आपको हमेशा जिंदा रखेंगे और,
आने वाली नसलों को तुम्हारे बलिदान की गाथा सुनाते रहेंगे। Pulwama Terror Attack
Pulwama Terror Attack / पुलवामा आतंकी हमला
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूं,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूं,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत मां,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूं। Pulwama Terror Attack
Pulwama Terror Attack / पुलवामा आतंकी हमला
ऐसे सपूतो को जन्म देकर माँ का कोख भी धन्य हो जाता हैं.
जिसकी वजह से पूरा हिन्दुस्तान चैन से सोता हैं,
कड़ी ठंड, गर्मी और बरसात में अपना धैर्य न खोता हैं। Pulwama Terror Attack
Pulwama Terror Attack / पुलवामा आतंकी हमला
जान हथेली पर रखकर, देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया। Pulwama Terror Attack
Pulwama Terror Attack / पुलवामा आतंकी हमला
Pulwama Terror Attack / पुलवामा आतंकी हमला
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Pulwama Terrorist Attack Whatsapp Whatsapp Status Martyrs Whatsapp Status CRPF Indian Army Jammu Kashmir CRPF Soilders CRPF Soilders Martyrs Pakistan Indian Government Modi Government PM Modi Narendra Modi pulwama terrorist attack images pulwama terrorist attacks pulwama terrorist attack twitter pulwama terrorist attack today pulwama terrorist attack wiki pulwama terrorist attack video pulwama terrorist attack photos pulwama terrorist attack pics pulwama terrorist attack time pulwama