Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पुलवामा आतंकी हमला: इन खास Whatsapp Status से दें अमर हुए शहीदों को श्रद्धांजलि

भारत माता ने अपने 45 से ज्यादा वीर सपूतों को खो दिया है। 14 फरवरी के काले दिन में कायर आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर पीठ पीछे हमला किया था और साथ ही देश की एकता को भी तोड़ने की कोशिश की थी।

पुलवामा आतंकी हमला: इन खास Whatsapp Status से दें अमर हुए शहीदों को श्रद्धांजलि
X

Pulwama Terrorist Attack

भारत माता ने अपने 45 से ज्यादा वीर सपूतों को खो दिया है। 14 फरवरी के काले दिन में कायर आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर पीठ पीछे हमला किया था और साथ ही देश की एकता को भी तोड़ने की कोशिश की थी। पुलवामा हमले में हमारे जवान शहीद हो गए, लेकिन इसको लेकर पूरा भारत गम में है और गुस्से में है। साथ ही भारत सरकार से देश की जंनता पाकिस्तान और उनके पाले हुए आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही हैं।

आज हम आपके लिए खास व्हाट्सएप स्टेट्स लेकर आए है, जिनके जरिए आप भी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दे सकते है।

Pulwama Terrorist Attack / पुलवामा आतंकी हमला

1. मैं जला हुआ राख़ नहीं, अमर दीप हूँ,

जो मिट गया वतन पर, मैं वो शहीद हूँ। Pulwama Terrorist Attack

Pulwama Terrorist Attack / पुलवामा आतंकी हमला

2. सीने में जूनून आखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ,

दुश्मन की साँसे थम जाए, आवाज में वो धमक रखता हूँ। Pulwama Terrorist Attack

Pulwama Terrorist Attack / पुलवामा आतंकी हमला

3. लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा,

मेरे लहू का हर एक कतरा इन्कलाब लाएगा। Pulwama Terrorist Attack

Pulwama Terrorist Attack / पुलवामा आतंकी हमला

4. दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान हैं,

सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक तुझमें जान हैं। Pulwama Terrorist Attack

Pulwama Terrorist Attack / पुलवामा आतंकी हमला

5. घरबार छोड़ सीमाओं पर बैठे हैं आँखे लगायें,

उसे मिटा दें जो भी दुश्मन सीमायें लांघ के आयें। Pulwama Terrorist Attack

Pulwama Terrorist Attack / पुलवामा आतंकी हमला

6. लड़े वो वीर जवानों की तरह,

ठंडा खून भी फ़ौलाद हुआ,

मरते-मरते भी कई मार गिराए

तभी तो देश आजाद हुआ। Pulwama Terrorist Attack

Pulwama Terrorist Attack / पुलवामा आतंकी हमला

7. आओ झुक कर सलाम करे उनको,

जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,

खुसनसीब होता है वो खून,

जो देश के काम आता है। Pulwama Terrorist Attack

Pulwama Terrorist Attack / पुलवामा आतंकी हमला

8. अपनी आज़ादी को हम हरगिज़

भुला सकते नहीं,

सर कटा सकते है लकिन सर झुका सकते नहीं। Pulwama Terrorist Attack

Pulwama Terrorist Attack / पुलवामा आतंकी हमला

9. मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है,

देश की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है। Pulwama Terrorist Attack

Pulwama Terrorist Attack / पुलवामा आतंकी हमला

10. सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है Pulwama Terrorist Attack

Pulwama Terrorist Attack / पुलवामा आतंकी हमला

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story