देश पर PUBG का पड़ रहा है बुरा असर, लड़के ने अपने पिता के अकाउंट से उड़ाए 50 हजार रुपए
PUBG देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे लोकप्रिय गेम बन चुका है। दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी PUBG गेम से जुड़ी है और अब भी करोड़ों की संख्या में लोग इससे जुड़ रहे हैं।

PUBG देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे लोकप्रिय गेम बन चुका है। दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी PUBG गेम से जुड़ी है और अब भी करोड़ों की संख्या में लोग इससे जुड़ रहे हैं।
Vivo Y91i स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर
लेकिन पबजी गेम अपनी उपलब्धियों से ज्यादा घटनाओं से चर्चा में बना रहता हैं। वहीं, अब पबजी देश के लोगों की लत बनता जा रहा है और साथ ही लोग घंटों तक इस गेम को खेलते हैं।
पंजाब में पबजी से जुड़ी एक खबर आ रही है, जिसमें एक लड़के ने पबजी गेम के लिए अपने पिता के अकाउंट से 50 हजार रुपए चोरी किए हैं। यह कहा जा रहा है कि इस लड़के ने पबजी के लिए 50 हजार रुपए इसलिए चोरी किए है, जिससे वे आसानी से पबजी में कस्टमाइज़ स्किन, कॉस्ट्यूम को खरीद सकें।
लड़के के पिता ने 50 हजार रुपए की चोरी होने की घटना 20 फरवरी 2019 को शिकायत दर्ज करवाई थी। पिता ने अपनी शिकायत में कहा था कि रुपए निकलते वक्त उनके पास ना तो ओटीपी आया और ना ही ट्रांसजैक्शन का एसएमएस नहीं आया था।
जब पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच शुरू की, तो पता चला कि यह चोरी हुआ पैसा पेटीएम में ट्रांसफर किया गया है।
निजी रिपोर्ट के अनुसार, जब पुलिस ने पेटीएम ऑफिशियल के साथ पूछताछ करना शुरू किया तो पता चला कि उनके बेटे ने ही पेटीएम के जरिए पबजी में खरीदी की है।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
जब पुलिस ने लड़के से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। लड़के ने बताया कि उसने रात में पिता के अकाउंट से ट्रांसैक्शन की है और ओटीपी हासिल करने के बाद उसको डिलीट कर दिया था।
इसके बाद लड़के ने पैसे को अपने मित्र के पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया था और इसके बाद उसने पबजी के लिए समान खरीदना भी शुरू कर दिया था। इसके बाद पिता ने अपनी शिकायत वापस ले ली है।
ये हैं Jio के अब तक के सबसे बेस्ट डेटा प्लान, मिलेगी अनलिमिटेड कॉल के साथ डेटा की सुविधा
बता दें कि इससे पहले भी पबजी गेम को लेकर कई घटनाएं हो चुकी है। एक बार मध्य प्रदेश के भोपाल का रहने वाला लड़का पबजी खेलने में इतना मग्न हो गया था, कि उसने पानी की जगह तेज़ाब पी लिया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- PUBG PUBG Game PUBG Players PUBG Mobile Game PUBG Addiction Paytm PUBG Case PUBG account fraud PUBG Fraud pubg case cover pubg case study pubg case in india pubg cases in jammu pubg case in mumbai pubg case in supreme court pubg game install pubg gameplay pubg game video pubg game pc pubg game wiki pubg game online play pubg game controller pubg game images paytm mall paytm kyc paytm customer number paytm app paytm postpaid paytm free gold paytm business Tech Guide Technology