पोर्च की ये स्पोर्ट्स कार मचा रही है धूम
रफ़्तार के साथ-साथ आरामदायक सफ़र का भी लुफ़्त, स्पेशल इंटीरियर में आधुनिक तकनीक की झलक

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 11 Oct 2017 5:48 PM GMT
रफ़्तार के शौकीन लोगों के लिए 'पोर्च मोटर्स' ने 'Porsche 911 GT3' स्पोर्ट्स कार भारतीय बाजार में उतारा है। इस कार में 'रफ़्तार' के साथ-साथ 'आरामदायक' सफ़र का भी लुफ़्त लिया जा सकता है। पोर्च इंडिया के अनुसार, ये पोर्च की भारत में अब तक की सबसे बेहतरीन कार है।
ये हैं विशेषताएं
- इस कार की 'प्यूरबर्ड डि़जाइन' कमाल की है, जिसकी वजह से यह एक 'रेसिंग कार' के साथ-साथ 'लग्जरी कार' भी लगती है
- इसकी 'वाइड रियर स्पॉइलर' और 'अलकान्ट्रा-क्लेड इंटिरियर' इसे स्पेशल बनाता है
- इस रेसिंग कार में 4 लीटर का v-8 इंजन लगी है, जो 500 ब्रेक का हार्सपावर जेनरेट करती है
- इंजन '9000 rpm' की क्षमता से घूमती है
- 3 सेकेंड में '100 किमी' प्रति घंटा और 11 सेकेंड में '200' किमी प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ लेती है
- आधुनिक तकनीक रेसिंग ट्रेक और सड़क, दोनों पर 'सुगमता' से चलने में मदद करती है
- क्म्युनिकेशन मैनेजमेंट सिस्टम 'एप्पल कारप्ले', 'वॉयरलेस टेलिफोन', 'ब्लूटूथ', '2- एसडी कार्ड' और 'यूएसबी पोर्ट' से लैस है
- 'बोस' के '505 वॉट पॉवर' के स्पिकर म्यूजिक लवर के लिए आनंद का अनुभव करवाती है
कीमत
इसकी स्पेशल इंटीरियर में आधुनिक तकनीक की झलक मिलती है। जिसकी वजह से इसकी कीमत भारतीय बाजार में 2.31 करोड़ है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story