सिलेब्रिटी फेस मैचिंग ऐप ने यूजर्स की जानकारी की लीक, जानें मामला
सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक पर अक्सर कई ऐप्स के ऐड आते है, जिसमें ऐप्स आपका लक बताते है और कई ऐप्स ऐसे जो बताते है आप वृद्ध अवस्था में कैसे दिखेंगे।

सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक पर अक्सर कई ऐप्स के ऐड आते है, जिसमें ऐप्स आपका लक बताते है और कई ऐप्स ऐसे जो बताते है आप वृद्ध अवस्था में कैसे दिखेंगे।
ऐसे में आप उनपर टैप करके उन ऐप्स को डाउनलोड कर लेते है और इसके बाद उनकी जानकारी लीक हो जाती है। ऐसे में एक ऐप यूजर्स की फोटो को बिना उनकी अनुमति के लीक कर देता है।
सिर्फ 1095 रुपए में Jiophone के साथ मिलेगी 6 महीने की सर्विस Free, जानें कैसे
अगर इस ऐप की बात करें तो यह फेस मैचिंग ऐप ट्विनिंग अपने यूजर्स की शक्ल को किस सिलेब्रिटी से मिलती है, इसकी जानकारी देता है। लेकिन हाल ही के दिनों में इस ऐप ने यूजर्स की की फोटो को लीक की है।
Twinning ऐप में गड़बड़ होने के बाद से ही यूजर्स की फोटो लीक हो चुकी है, जिसका पता सोमवार को चला है। यह जानकारी इसलिए लीक हुई है, क्योंकि ऐप में अपलोड होने वाली सभी तस्वीर पब्लिकली अवेलेबल रखी हुई थी। ये सभी फोटो बिना सुरक्षा वाले यूआरएल पर अपलोड हुई थी, जिसकी वजह से फोटो लीक हो गई थी।
Facebook / Messenger पर आ रहा है डार्क मोड, कई देशों में टेस्टिंग शुरू
बता दें कि फोटो लीक का तब पता चला था, जब ऐमजॉन वेब बकेट यूआरएल ट्विनिंग वेब ऐप के यूआरएल पर दिखाई दिया था। इसके तुरंत बाद ही कंपनी अपने ऐप में सुधार कर लिया है। लेकिन अब कई यूजर्स की लीक फोटो अब भी गूगल ईमेज पर है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Twinning Twinning App Face Matching Apps Data Leak Twinning App Users twinning application twinning approach twinings apple tea twinning apparel twinings apple elderflower twinings apple crunch tea celebrity twinning app art twinning app twinning photo app town twinning application form twinning guide applicants data leakage ppt data leak protection data leakage prevention symantec data leaked from facebook data leakage detection Gadgets News in Hindi Latest Gadgets News Technology Gadget News India News �