खरीद रहे हैं शानदार हेडफोन, तो इन बातों का रखे खास ख्याल, नहीं तो होगा नुकसान
चलते-फिरते हर किसी को गानें सुनने का शौक है, इसके साथ ही बाजार में अलग-अलग तरह के हेडफोन आते हैं। लेकिन सबसे बेस्ट हेडफोन कौन सा है, इसको परखना को काफी मुश्किल हो जाता है।

चलते-फिरते हर किसी को गानें सुनने का शौक है, इसके साथ ही बाजार में अलग-अलग तरह के हेडफोन आते हैं। लेकिन सबसे बेस्ट हेडफोन कौन सा है, इसको परखना को काफी मुश्किल हो जाता है।
साथ ही हेडफोन की तकनीक के साथ साउंड क्वालिटी को परखना भी बेहद मुश्किल होता है। आज हम आपको ऐसी जानकारी देंगे जिससे आपको हेडफोन खरीदने में काफी आसानी होगी।
ये भी पढ़े: JioPhone 2 Festival Sale: फोन की फेस्टिवल सेल होगी शुरू, जानें पूरी डिटेल्स
इन ईयर हेडफोन्स या ईयरफोन्स
इन हेडफोन्स को खासतौर पर इस तरह डिजाइन किया जाता है कि यह कान के अंदर आसानी से फिट हो जाए। वहीं इन ईयर फोन के दो फायदे हैं। पहला, ये हेडफोन्स कान के पर्दे के पास रहते हैं, जिससे लोगों को शानदार साउंड क्वालिटी मिलती है। दूसरा, ये बाहर के शोर को भी रोकते हैं। ईयरफोन्स अलग-अलग साइज होते हैं, जिनमें से आप अपने कानों में ठीक से फिट होने वाले ईयरफोन को सिल्कट कर सकते हैं।
ओवर ईयर हेडफोन्स
ओवर ईयर हेडफोन्स पूरे कानों को ढक देते हैं, साथ ही, इनके बड़े आकार होने के वजह से इनमें बड़े ड्राइवर्स भी आसानी से लग जाते हैं। बड़े ड्राइवर का मतलब है, तेज आवाज और बेहतर बास लोगों को मिलता है। इस प्रकार के हेडफोन्स में ड्राइवर्स को कान से थोड़ी दूरी पर रखते हैं, जिसकी वजह से इनसे मिलने वाले ऑडियो से स्पीकर की तरह बेहतर साउंड क्वालिटी मिलती है।
सेंसिटिविटी और साउंड प्रेशर लेवल
हेडफोन की आवाज कितनी तेज हो सकती है यह एसपीएल पर ही निर्भर होता है। सेंसिटिविटी का मतलब होता है कि हेडफोन इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल को ध्वनिक सिग्नल में बदलने में कितना सक्षम है।
ये भी पढ़े: अब बिना इंटरनेट के इस्तेमाल कर सकते हैं Whatsapp, जानें पूरा तरीका
ओपन और क्लोज्ड बैक हेडफोन्स
ज्यादातर हेडफोन्स के स्पेसिफिकेशंस में ओपन बैक और क्लोज्ड बैक होते है। इसका मतलब हैं कि हेडफोन के पीछे का हिस्सा होता है कि वह खुला हुआ है या सील किया हुआ है। क्लोज्ड बैक हेडफोन्स के जरिए लोगों को साफ साउंड मिलती है और यह आस-पास के शोर के प्रभाव को भी कम कर देती हैं। ओपन बैक हेडफोन्स से नेचुरल साउंड लोगों को मिलती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Headphones Best Headphones best headphones under 1500 best headphones wireless best headphones available in india best headphones at low price best headphones around 500 headphone earphone tech tips Technology Gadget News India News हेडफोन्स बेस्ट हेडफोन्स बेस्ट स्मार्टफोन्स टेक टिप्स टेक्नोलॉजी खबर गैजेट न्यूज ताजा खबर लेटेस्ट न्यूज