महंगाई की ऐसी लगी आग, पेट्रोल 76 और डीजल 72 के पार
पेट्रोल और डीजल के दामों में महंगाई की ऐसी आग लगी है कि वह थमने का नाम ही नहीं ले रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार से प्रभावित होने के कारण इनके दामों में रोज दस से बीस पैसे तक की बढ़ोत्तरी हो रही है। आम ग्राहक को इसकी भनक तक नहीं लग रही है कि वे हर दिन बढ़े हुए दाम देकर पेट्रोल खरीद रहे हैं।

पेट्रोल और डीजल के दामों में महंगाई की ऐसी आग लगी है कि वह थमने का नाम ही नहीं ले रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार से प्रभावित होने के कारण इनके दामों में रोज दस से बीस पैसे तक की बढ़ोत्तरी हो रही है। आम ग्राहक को इसकी भनक तक नहीं लग रही है कि वे हर दिन बढ़े हुए दाम देकर पेट्रोल खरीद रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों के दामों को नियंत्रित नहीं किया जा सका है। इसके कारण दाम रोजाना बढ़ रहे हैं। पेट्रोल-डीजल के दाम में ऐसी आग लगी है कि लोगों को इससे राहत ही नहीं मिल पा रहा है।
इनके दाम चुपके-चुपके रोजाना दस से बीस पैसे तक बढ़ जा रहे हैं और वाहन चालकों को इसकी भनक तक नहीं लग रही है और वे रोज बढ़े हुए दामों में अपनी वाहनों में पेट्रोल या डीजल भरा रहे हैं। शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत अब तक के सर्वाधिक दाम पर पहुंच गया।
आज रायपुर में पेट्रोल 76.03 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल 72.43 रुपए प्रति लीटर पर बिका। महंगाई के कारण उसके दाम में रोज हो रही वृद्धि व्यवस्था को प्रभावित कर रहा है।
बजट बढ़ता जा रहा
पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में वृद्धि सीधे आम लोगों के बजट को प्रभावित कर रहा है। बढ़ रहे दाम के कारण ट्रकों का भाड़ा भी बढ़ रहा है, जिसकी वसूली कारोबारी आम उपभोक्ताओं से कर रहे हैं। पेट्रोल,डीजल के दाम बढ़ने से यात्री बस वाले भी किराया बढ़ाने के पक्ष में दिखाई पड़ रहे हैं।
सप्ताह भर के दाम
तारीख पेट्रोल डीजल
11 मई 75.06 71.02
12 मई 75.06 71.02
13 मई 75.15 71.22
14 मई 75.24 71.42
15 मई 75.38 71.66
16 मई 75.53 71.89
17 मई 75.75 72.12
18 मई 76.03 72.43
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App