फिर से एक बार सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आज शहरों में क्या है रेट
देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel Price) की कीमत लगातार गिरती जा रही है। इसके साथ ही हाल ही के दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी क्रूड ऑइल (Crude Oil) की कीमत में भारी गिरावट हुई है।

Petrol-diesel Price
देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel Price) की कीमत लगातार गिरती जा रही है। इसके साथ ही हाल ही के दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी क्रूड ऑइल (Crude Oil) की कीमत में भारी गिरावट हुई है। यह भी माना जा रहा है कि आने वाले समय में तेल की कीमत और कम हो सकती है। आइए जानते है आज के रेट....
अलविदा 2018 : ये तीन युवतियां भारत की पहली महिला फाइटर पायलट बनीं
Petrol-diesel Price In Delhi
जब से कच्चा तेल के दामों में कमी आई है, तब से पेट्रोल-डीजल की कीमत भी सस्ती हुई है। अगर दिल्ली में पेट्रोल (Petrol Price) की कीमतों की बात करें तो यहां 0.5 पैसे और डीजल में भी 0.14 पैसे सस्ता हुआ है। इस कटौती के साथ दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल (Petrol Price) की कीमत 69.55 रुपए हैं।
Petrol-diesel Price
वहीं दूसरी तरफ डीजल (Diesel Price) की कीमत 63.62 रुपए प्रति लीटर हैं। वहीं मुंबई में तेल की कीमत की बात करें तो वहां पेट्रोल 0.18 पैसे की कमी आई है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 75.18 रुपए प्रति लीटर हैं और डीजल की कीमत 66.57 प्रति लीटर है।
नोएडा में पेट्रोल (Petrol Price) की कीमत 69.66 प्रति लीटर है। साथ ही डीजल (Diesel Price) की कीमत 63.16 प्रति लीटर है।
चन्नई में पेट्रोल (Petrol Price) की कीमत 72.16 प्रति लीटर है। डीजल (Diesel Price) की कीमत 67.16 प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल (Petrol Price) की कीमत 71.65 प्रति लीटर है। डीजल (Diesel Price) की कीमत 65.37 प्रति लीटर है।
ऐसे हाइड करें Whatsapp पर ब्लू टिक और लास्ट सीन, जानें पूरा प्रोसेस
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के कीमत में कमी देखने को मिली है। वहीं सउदी अरब की तरफ से बयान जारी कर कहा गया हैं कि जरूरत पड़ने पर वह कच्चे तेल की आपूर्ति करने के लिए सख्त कदम उठाए है, जिसकी वजह से क्रूड ऑइल (Crude Oil) सस्ता हुआ है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Petrol Diesel Price Petrol diesel price today petrol price diesel price Petrol diesel Price In Delhi Petrol diesel Price In mumbai pterol price in mumbai diesel price in mumbai petrol price in delhi diesel price in delhi petrol diesel rate petrol ka daam diesel ka daam petrol diesel ke daam petrol diesel latest rate petrol diesel petrol diesel price petrol diesel price today Indian Oil Crude Oil International Market Petrol Diesel Technology Business News India News पेट्रोल डी�