पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार हुई बढ़ोतरी, जानें अपने शहर के आज के भाव
देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Today) की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है, यह सिलसिला पिछले कई दिनों से चलते जा रहे है। वहीं लोगों की जेब पर भी मंहगी कीमतों का बुरा असर पड़ रहा है।

देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Today) की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है, यह सिलसिला पिछले कई दिनों से चलते जा रहे है। वहीं लोगों की जेब पर भी मंहगी कीमतों का बुरा असर पड़ रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल यानी क्रूड ऑइल की कीमत में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसकी वजह से पेट्रोल-डीजल के दाम बड़ रहे है।
Petrol and diesel prices at Rs. 70.72/litre (increase by Rs 0.17) & Rs. 65.16/litre (increase by Rs. 0.19), respectively in Delhi. Petrol and diesel prices at Rs. 76.35/litre (increase by Rs. 0.17) & Rs. 68.22/litre (increase by Rs. 0.20), respectively in Mumbai. pic.twitter.com/ugxwcf9I46
— ANI (@ANI) 19 January 2019
एएनआई के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 0.17 पैसे के साथ डीजल की कीमत में 0.19 पैसे का इजाफा हुआ है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 0.17 पैसे के साथ डीजल की कीमत में 0.20 पैसै का इजाफा हुआ है।
हम आपको दिल्ली, मुंबई, नोएडा, रायपुर और भोपाल में पेट्रोल-डीजल की कीमत में जानकारी दे रहे हैं....
1. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70.72 रुपए है और डीजल की कीमत 65.16 रुपए है।
2. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 76.35 रुपए है और डीजल की कीमत 68.22 रुपए है।
3. नोएडा में पेट्रोल की कीमत 70.65 रुपए है और डीजल की कीमत 64.54 रुपए है।
4. रायपुर में पेट्रोल की कीमत 69.19 रुपए है और डीजल की कीमत 68.31 रुपए है।
Petrol Diesel Prices : नौ दिनों से लगातर बढ़ रहे तेल के दाम, जानें आज कितना महंगा हुआ
5. भोपाल में पेट्रोल की कीमत 73.68 रुपए है और डीजल की कीमत 66.35 रुपए है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Petrol Diesel Price Today Petrol Diesel Petrol Diesel Price Today in delhi Petrol Diesel Price Today in india Petrol Diesel Price Today in mumbai Petrol Diesel Price Today in punjab Petrol Price Diesel Price Petrol Diesel Price Today in noida petrol diesel price today bhopal Petrol Diesel Price Crude oil International Market petrol diesel price hike chart Indian Oil petrol diesel price today in hindi Petrol Diesel News Technology Gadget News India News Haribhumi Haribhoomi News पे�