पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, चार दिन से लगातार बढ़ रही कीमतें
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत कम होने का नाम नहीं ले रही है, इसके साथ ही गुरुवार को भी लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 22-23 पैसे की बढ़ गई है, दूसरी तरफ डीजल की कीमत 22-24 पैसे बढ़ी है।

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत कम होने का नाम नहीं ले रही है, इसके साथ ही गुरुवार को भी लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 22-23 पैसे की बढ़ गई है, दूसरी तरफ डीजल की कीमत 22-24 पैसे बढ़ी है।
इसके साथ ही दिल्ली में डीजल ने पहले ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है और अब पेट्रोल भी अपने रिकॉर्ड के पास पहुंचने के काफी करीब पहुंच चुका है।
ये भी पढ़े: PAYTM ने अपने एेप में डाला नया फीचर, आसानी से कर पाएंगे हैवी ट्रांजेक्शन, जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल
वहीं पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत पर इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल की एक लीटर की कीमत 75.32 रुपये थी, करीब 56 महीनों पहले दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 76.32 रुपये थी। अगर पेट्रोल की मौजूदा हालत देखी जाए तो आने वाले समय में पेट्रोल इस आंकड़े तक पहुंच जाएगा।
वहीं देश के अन्य राज्य मुबंई में पेट्रोल की कीमत 83.16 रुपये है, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 78.01 रुपये है और चन्नई में 78.16 रुपये है।
वहीं दूसरी तरफ डीजल की बात करें तो, डीजल दिल्ली में अपनी सबसे ऊची कीमत पर रह कर रिकॉर्ड बना चुका है। इसके साथ ही डीजल की कीमत में भी भारी उछाल आ रहा है। गुरुवार को दिल्ली में एक लीटर डीजल 66.79 रुपये है।
मुबई में डीजल की बात करें तो यहां एक लीटर डीजल की कीमत 71.12 रुपये है, कोलकाता में डीजल की कीमत 69.33 रुपये है और चन्नई में 70.49 रुपये तक पहुंच गई है।
ये भी पढ़े: होंडा ने लॉन्च की नई कार Amaze, शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपए, जानें खूबियां
बता दें कि कर्नाटक के चुनाव खत्म होने के बाद से ही दो दिन से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमते तेजी से बढ़ रही है और चार दिन से लगातार पेट्रोल डीजल के दाम सिर्फ बढ़े जा रहे है।
वहीं इससे पहले ही कर्नाटक में चुनाव के दौरान पेट्रोल डीजल की कीमत 19 दिन तक रुकी हुई थी और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App