खुशखबरी: पेट्रोल-डीजल के दाम में आई भारी कमी, लोगों को मिली राहत, जानें अपने शहर के रेट
भारत में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Today) के रेट लगातार कम हो रहे है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से स्थिर बनी हुई थी। इसके साथ ही हाल ही के दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी क्रूड ऑइल (Crude Oil) की कीमत में भारी कमी हूई है।

Petrol Diesel Price Today
भारत में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Today) के रेट लगातार कम हो रहे है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से स्थिर बनी हुई थी। इसके साथ ही हाल ही के दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी क्रूड ऑइल (Crude Oil) की कीमत में भारी कमी हूई है। इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price Today) में 14 पैसे से ज्यादा की कमी आई है।
यह भी माना जा रहा है कि आने वाले समय में तेल की कीमत (Petrol Diesel Price Today) और भी कम हो सकती है। आइए जानते है अपने शहर की आज की कीमत....
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत (Petrol Diesel Price Today)
जब से कच्चा तेल की कीमत में भारी कमी आई है, तब से पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price Today) भी सस्ती हुई है। अगर दिल्ली में पेट्रोल (Petrol Price) के रेट की बात करें तो यहां 0.15 पैसे और डीजल में भी 0.18 पैसे की कमी आई है।
इस कटौती के साथ दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल (Petrol Price) की कीमत 68.29 रुपए हैं। वहीं दूसरी तरफ डीजल (Diesel Price) की कीमत 62.26 रुपए प्रति लीटर हैं।
अन्य शहरों के पट्रोल-डीजल के आज के रेट (Petrol Diesel Price Today)
1. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 74.30 रुपए प्रति लीटर हैं और डीजल की कीमत 65.66 प्रति लीटर है।
2. नोएडा में पेट्रोल (Petrol Price) की कीमत 68.73 प्रति लीटर है। साथ ही डीजल (Diesel Price) की कीमत 62.08 प्रति लीटर है।
3. चन्नई में पेट्रोल (Petrol Price) की कीमत 70.85 प्रति लीटर है। डीजल (Diesel Price) की कीमत 65.72 प्रति लीटर है।
4. कोलकाता में पेट्रोल (Petrol Price) की कीमत 70.43 प्रति लीटर है। डीजल (Diesel Price) की कीमत 64.03 प्रति लीटर है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Petrol Diesel Price Today Petrol Diesel Crude Oil Petrol Diesel Price Petrol Diesel Price in delhi Petrol Price Diesel Price Petrol down diesel down Crude Oil price down Petrol down by 15 paise Petrol diesel Price In mumbai pterol price in mumbai diesel price in mumbai petrol price in delhi diesel price in delhi petrol diesel rate petrol ka daam diesel ka daam petrol diesel ke daam petrol diesel latest rate petrol diesel petrol diesel price petrol diesel price today Indian Oil Crude Oil Internat