एक बार फिर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आज शहरों में क्या है दाम
देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol-diesel Price) क के दाम में लगातार गिरावट हो रही है।

Petrol-diesel Price
देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol-diesel Price) क के दाम में लगातार गिरावट हो रही है। इसके साथ ही हाल ही के दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑइल (Crude Oil) के दामों में भी भारी कमी देखने को मिली है।
Petrol-diesel Price In Delhi
जब से कच्चा तेल की कीमतों में कमी आई है, तब से पेट्रोल और डीजल के दाम भी सस्ते हुए है। अगर दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों की बात करें तो यहां 0.17 पैसे और डीजल में भी 0.15 पैसे की कमी आई है। इस कटौती के साथ दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.46 रुपए हैं।
Petrol-diesel Price
वहीं दूसरी तरफ डीजल की कीमत 64.39 रुपए प्रति लीटर हैं। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में तेल की कीमत की बात करें तो वहां पेट्रोल 0.15 पैसे सस्ता हुआ है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 76.25 रुपए प्रति लीटर हैं और डीजल की कीमत 67.39 प्रति लीटर है।
JIO के 4जी का डाउनलोड सबसे तेज, अपलोड में Idea सबसे आगे : TRAI
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के कीमत में कमी देखने को मिली है। वहीं सउदी अरब की तरफ से बयान जारी कर कहा गया हैं कि जरूरत पड़ने पर वह कच्चे तेल की आपूर्ति करने के लिए सख्त कदम उठाए है, जिसकी वजह से क्रूड ऑइल (Crude Oil) सस्ता हुआ है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Petrol-diesel Price Petrol Diesel Crude Oil Petrol-diesel Price In Delhi Petrol-diesel Price In Mumnbai Petrol-diesel Price In Maharastra Petrol-diesel Price In India Petrol-diesel Price Down Petrol-diesel Price Today Petrol-diesel Price News International Market Petrol Price Diesel Price Price Cut petrol diesel ke daam petrol diesel price in up petrol diesel ke rate petrol diesel ki keemat petrol diesel ka aaj ka rate petrol diesel price in lucknow Business News Technology Gadget News India News पेट�